Wednesday , 28 January 2026

मानवता की सच्ची सेवा ही हमारा मुख्य उद्देश्य- पवनजीत सिंह वालिया

जालंधर/अरोड़ा – एसोशिऐशन आफ अलायंस क्लब इंटरनेशनल जिला 126-ऐन के गवर्नर ऐली पवनजीत सिंह वालिया की अध्यक्षता में एक स्थानीय होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया , जिसमें नेशनल, इंटरनेशनल अखबारों के प्रेस जनरललिस्ट , जिला126-ऐन की टीम व पास्ट गवर्नरस शामिल हुए। ऐली पवनजीत सिंह वालिया ने सभी आऐ हुए प्रेस सदस्यगण व ऐली सदस्यों का स्वागत किया । जिला कैबिनेट सचिव कलविंदर फुल्ल ने पवनजीत सिंह वालिया की अगुवाई में इस वर्ष के किए हुए सामाजिक कार्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि मेडिकल कैंप, फूड फार हंगर, पर्यावरण संरक्षण, जरूरतमंद मरीजों को आर्थिक मदद, पढ़ने वाले होनहार छात्रों को आर्थिक मदद, आंखों के ऑपरेशन और मानवता की सेवा के प्रोजेक्ट लगातार करते आ रहे हैं, आने वाले समय में जो प्रोजेक्ट करने हैं उनके बारे में भी विस्तार से बताया।

उप गवर्नर प्रथम संदीप कुमार ने सभी प्रेस वालों व ऐली सदस्यगण का धन्यवाद किया। मंच का संचालन जिला सचिव कुलविंदर फुल्ल ने बाखूबी निभाया। इस अवसर पर पंजाब केसरी, जगबानी, दैनिक जागरण, दैनिक सवेरा, दैनिक भास्कर, जीवनजोत सवेरा, पंजाब रफ्लैक्शन, उधय दर्पण व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर पवनजीत सिंह वालिया , उप गवर्नर 1 संदीप कुमार, उप गवर्नर 2 एन के महेंद्रू, चार्टर गवर्नर जीएस जज, पास्ट गवर्नर एम पी सिंह बिनाका,डी सी ऐस कुलविंदर फुल्ल, डी सी टी हरमनदीप सिंह सहगल, डिस्ट्रिक्ट पीआरओ मीडिया राजीव सूद, डिस्ट्रिक्ट पीआरओ ई मिडिया जगन नाथ सैनी उपस्थित थे।

Check Also

अंडमान-निकोबार में गणतंत्र दिवस पर तिरंगा फहराकर स्वतंत्रता सेनानियों को किया नमन

(JJS) – अंडमान निकोबार द्वीप समूह में गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर कनाडा से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *