एच.एम.वी. में लीडर्स एवं सोलुशन संस्था द्वारा करवाई गई भाषण प्रतियोगिता

जालंधर (अरोड़ा) :- हंसराज महिला महाविद्यालय जालंधर में लीडर्स एवं सोलुश्न सामाजिक संस्था की सहभागिता में आयोजित भाषण प्रतियोगिता का शुभारंभ कार्यक्रम की मुख्यातिथि प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन, बुलंद भारत फाउंडेशन चंडीगढ़ के पीके एस भारद्वाज, गुरु गोबिंद सिंह जी की सत्रहवीं पीढ़ी से सरदार नो निहाल सिंह तथा अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन व तदुपरांत मौन-मूक प्रार्थना के साथ हुआ। कार्यक्रम के समन्वयक मृदुल सोंधी ने सर्वप्रथम सभी अतिथियों का अभिनंदन किया। विभिन्न शिक्षण व अन्य सामाजिक संस्थाओं के 26 प्रतिभागियों ने समाज, पर्यावरण, कृषि, सडक़ सुरक्षा इत्यादि से जुड़ी समस्याओं पर आधारित विषयों पर अपने विचार प्रस्तुत किए तथा इनके समाधान भी सुझाए। अपने अध्यक्षीय भाषण में प्राचार्या डॉ. अजय सरीन ने अच्छे नेता के गुण व विशेषताओं का उल्लेख करते युवाओं को सच्चा नायक बनने के लिए प्रेरित किया। जगजीत सिंह, पूर्व डीईओ, रोपड़ व डॉ. अशोक शर्मा ने छात्रों को अपनी प्रतिभा चमकाने के लिए परिश्रम पर बल दिया। इस अवसर पर कालेज के चित्रकला विभाग की छात्राओं द्वारा निर्मित पेंटिंग्स की एक प्रदर्शनी भी लगाई गई। इसके साथ पुस्तक प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया। इसमें विशेष बात यह थी कि अंत में पुस्तक प्रदर्शनी की सभी पुस्तकें नि:शुल्क विद्यार्थियों को बांट दी गई। भाषण प्रतियोगिता में विजेता पांच युवाओं काजल, स्वस्तिका, अनमोल रॉय, अंकिता, सचिन कुमार को दस हजार की धनराशि वितरित की गई। तीन लुभावनी पेंटिंग्स बनाने वाली चित्रकार छात्राओं अंकिता, यनचैन व प्रीति को भी समानित किया गया। सोशल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन की चेयरपर्सन सुमन कालिया, अमित कुमार तथा प्रिं. संध्या धवन कैंब्रिज स्कूल, नकोदर निर्णायक मंडल में सुशोभित हुए। इस अवसर पर गणमान्य अतिथियों में रंजीत आर्या, उपप्रधान आर्य प्रादेशिक सभा पंजाब, डॉ. राजेश भरारा, प्रदीप अग्रवाल, यशधीर, के.के. ठाकुर, विकास निश्चल के साथ हाऊस ऑफ यूनीफाईड एजुकेशन सिस्टम के प्रबंधक एवं कार्यक्रम के प्रायोजक भुवन सोंधी अपनी धर्मपत्नी श्वेता सौंधी के साथ उपस्थित हुए। मंच संचालन डॉ. ज्योति गोगिया ने किया।

Check Also

बी. बी.के डी.ए.वी महाविद्यालय में नववर्ष 2025 के उपलक्ष्य पर वैदिक हवन यज्ञ का आयोजन

अमृतसर (प्रतीक) :- बी बी के डी ए वी कॉलेज की आर्य युवती सभा द्वारा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *