एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर में फन एंड मैनेजमेंट गेम्स का किया गया आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर अपने विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिक्षण तत्पर रहता है। इसी परंपरा को बरकरार रखते हुए एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन जालंधर के पीजी डिपार्मेंट आफ कंप्यूटर साइंस के आईटी फोरम द्वारा कंप्यूटर साइंस के विद्यार्थियों के लिए फन एंड मैनेजमेंट गेम्स का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह एवं जोश से भाग लिया। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने इस विषय पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारा उद्देश्य बच्चों को क्लास टीचिंग तक ही सीमित न रखकर उन्हें अन्य गतिविधियों में भी भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करना है ताकि उनके व्यक्तित्व का बहुपक्षीय विकास हो सके और उनमें आत्मविश्वास बढ़ सके, इसीलिए हमारे कॉलेज के सभी विभाग सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन करते रहते हैं ताकि विद्यार्थी उनमें भाग लेकर अपने व्यक्तित्व का विकास कर सके। फन एंड मैनेजमेंट गेम्स में फास्टेस्ट थॉट, बर्स्टिंग द बलूंस, कैटरपिलर रेस, टाइ योर आइज रेस एवं म्यूजिकल चेयर का आयोजन किया गया। इन गेम्स में भाग लेने वाले विद्यार्थियों पुरस्कार इस प्रकार रहे:-‘फास्टेस्ट थॉट’ में सृष्टि गुप्ता एवं सुशोभन बहल ने प्रथम, कवलनूर कौर एवं हर्षदीप कौर ने द्वितीय पुरस्कार हासिल किया। ‘बर्स्टिंग थे बलूंस’ में लड़कों में मृगन पासी प्रथम एवं शिवम दुआ ने द्वितीय, लड़कियों में सृष्टि गुप्ता ने प्रथम एवं आसीस कौर ने तृतीय पुरस्कार हासिल किया। ‘कैटरपिलर रेस’ में लड़कों में सुशोभन बहल, शिवम दुआ एवं मधुसूदन ने प्रथम तथा पूर्व,सुखविंदर सिंह एवं विशाल ने द्वितीय पुरस्कार हासिल किया; लड़कियों में अक्षिता,तान्या आनंद,सुभनूर ने प्रथम, अक्षिता,कवलनूर कौर हर्षदीप कौर ने द्वितीय पुरस्कार हासिल किया। ‘टाइ योर आई रेस’ लड़कों में पूर्व और सुखविंदर सिंह ने प्रथम तथा शिवम दुआ एवं सिमरजीत सिंह ने द्वितीय स्थान हासिल किया जबकि लड़कियों में कवलनूर कौर और हर्षदीप कौर ने प्रथम, युविका और अक्षिता ने द्वितीय पुरस्कार हासिल किया।’म्यूज़ीकल चेयर’ रेस में हरकरन सिंह ने प्रथम और जोरावर सिंह ने द्वितीय पुरस्कार हासिल किया तथा लड़कियों में तान्या ने प्रथम एवं करिश्मा ने द्वितीय स्थान हासिल किया। डॉ ढींगरा ने विजित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उन्हें प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया तथा विद्यार्थियों को खेल-खेल में सिखाने के लिए पीजी डिपार्मेंट आफ कंप्यूटर साइंस की एवं आईटी फोरम के प्रयासों की सराहना की और कहा कि भविष्य में भी वे इसी तरह की गतिविधियां करवाते रहे ताकि विद्यार्थी इसमें सक्रिय भाग लेकर अपना सर्वांगीण विकास कर सकें।

Check Also

बी. बी.के डी.ए.वी महाविद्यालय में नववर्ष 2025 के उपलक्ष्य पर वैदिक हवन यज्ञ का आयोजन

अमृतसर (प्रतीक) :- बी बी के डी ए वी कॉलेज की आर्य युवती सभा द्वारा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *