जालंधर (अरोड़ा) :- लायंस क्लब जालंधर ने सेवा के प्रकल्पों की लड़ी को आगे बढ़ाते हुए ईंटरनेशनल के आह्वान फूड फार हंगर के तहत प्रधान श्रीराम आनंद की अगुवाई में अंध विद्यालय मॉडल टाउन में फल, स्वीट्स, भेंट किए और दोपहर का भोजन करवाया। यह प्रोजेक्ट करुणा ग्रोबर के सहयोग से करवाया गया। इस मौके पर लांयन मितुल चोपड़ा ने अंध विद्यालय में बन रहे नये भवन के लिए आर्थिक मदद भेंट की। रीजन चेयरमैन मनीष चोपड़ा ने कहा कि लायंस क्लब जालंधर समाज व मानवता की सेवा के लिए लगातार प्रोजेक्ट करता आ रहा है
और इस वर्ष के कार्यकाल में भी प्रधान श्रीराम आनंद की अध्यक्षता में फूड फार हंगर,आंखों के चश्में का वितरण कैंप और मानवता की सेवा के लिए समाजिक कार्य,पौधारोपण व जरूरतमंद परिवारो को राशन, छात्राओं को काॅलेज में पढ़ने के लिए आर्थिक मदद, महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के सिलाई मशीनें वितरित करना, दो माह में 17 सर्विस प्रोजेक्ट करना काबिल ए तारीफ है। आनंद साहब ने आए हूए सभी सदस्यों का धन्यवाद किया और कहा कि हम आगे भी समाज सेवा के प्रोजेक्ट करते रहेंगे। इस मौके पर प्रधान श्रीराम आनंद, रीजन चेयरमेन मनीष चोपड़ा, पूर्व प्रधान आर सी गुलाटी, लांयन मितुल चोपड़ा, कोषाध्यक्ष जगन नाथ सैनी, पीआरओ सेवा सिंह, सीनियर लांयस सदस्य मनोहर लाल गुप्ता, ऐ के बहल, खुशपाल सिंह व अन्य सदस्य उपस्थित थे।