विधायक डॉ अजय गुप्ता ने भद्रकाली क्षेत्र का किया दौरा, लोगों की सुनी समस्याएं , कहा जल्द होगी हल

अमृतसर (प्रदीप) :- केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र से विधायक डॉ अजय गुप्ता ने आज भद्रकाली क्षेत्र का दौरा किया। भद्रकाली क्षेत्र के लोगों ने विधायक डॉ गुप्ता को आ रही समस्याओं के बारे में अवगत करवाया। लोगों की प्रमुख शिकायतें थी कि पीने का पानी बहुत ही कम आ रहा है, जो पानी भी आ रहा है, वह भी गंदा आ रहा है। विधायक डॉ गुप्ता ने मौके पर ही मौजूद नगर निगम ओ एंड एम विभाग के अधिकारियों को आदेश जारी किए कि पानी कम आने पर इस क्षेत्र में आने वाले दिनों में एक नया ट्यूबवेल शुरू करवाया जाए।उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए की जो दूषित पेयजल आ रहा है, उसके भी कारण को ढूंढ कर जल्द से जल्द इस शिकायत को भी दूर कर दिया जाए। उन्होंने कहा कि अगली सप्ताह बुधवार को वह दोबारा इस क्षेत्र में आएंगे, दूषित पेयजल की समस्या हर हालत में ठीक हो जानी चाहिए। क्षेत्र के लोगों ने सफाई व्यवस्था ना ठीक होने से भी विधायक को अवगत कराया। विधायक ने मौके पर ही नगर निगम स्वास्थ्य अधिकारी डॉ किरण कुमार को कहा कि कल रविवार को छुट्टी होने के बावजूद भद्रकाली क्षेत्र का खुद दौरा करें, इस क्षेत्र की सफाई व्यवस्था पूरी तरह से ठीक कर दी जाए। विधायक डॉ गुप्ता ने कहा कि पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार लोगों की सरकार है। उन्होंने कहा कि वह खुद अपने वॉलिंटियर्स और अधिकारियों के साथ लोगों के बीच जाकर लोगों की समस्याएं सुनकर उनका हल निकल रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को मूलभूत सुविधाएं देने के लिए वचनबद्ध है। इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के वॉलिंटियर्स चरणजीत सिंह, विश्व लूथरा, राहुल सेठी, चिराग, मिकी चड्ढा, संजीव कुमार लाली, नगर निगम के अधिकारी और क्षेत्र के लोग मौजूद थे।

Check Also

ਡਿਪਟੀ ਕਮਿਸ਼ਨਰ ਸਾਗਰ ਸੇਤੀਆ ਵੱਲੋਂ ਸਿਵਲ ਹਸਪਤਾਲ ਮੋਗਾ ਦਾ ਅਚਨਚੇਤ ਨਿਰੀਖਣ

ਪੰਜਾਬ ਸਰਕਾਰ ਨੇ ਹੁਣ 280 ਤੋਂ ਵਧਾ ਕੇ 450 ਤਰ੍ਹਾਂ ਦੀਆਂ ਦਵਾਈਆਂ ਫਾਰਮੇਸੀ ਵਿੱਚ ਕਰਵਾਈਆਂ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *