जालंधर (अरोड़ा) :- जाब एवं चंडीगढ़ कॉलेज टीचर यूनियन के आह्वान पर हंस राज महिला महा विद्यालय के प्रांगन में दो पीरियड का धरना अध्यापकों द्वारा दिया गया। यह धरना विशेष रुप से अध्यापक दिवस के अवसर पर दिया गया जिसके अंतर्गत इस दिन को काले दिवस के रुप में मनाया गया। एच एम वी के सभी अध्यापकों ने काले बिल्ले लगाकर सरकार के रवैये के विरूद्ध धरना दिया। यूनिट की प्रधान डॉ आशमीन कौर ने कहा कि सरकार को हमारी माँगों पर ध्यान देना होगा। इन माँगों में पे फिक्सिंग, ग्रांट रिलीज करना, ख़ाली पोस्टों को भरना, पोस्टों को ग्रांट इन ऐड में लाने की मांग प्रमुख मांगें हैं। यूनिट की सचिव डॉ शालू बत्रा ने कहा कि हमारी यह मांगें बहुत समय से अनसुनी की जाती रही है। सरकार को इस तरह जल्द ध्यान देना होगा। अध्यापक देश का भविष्य बनाते है और उनके अपने दिन पर इस कदर मायूसी शोभा नहीं देती। यूनिट के सभी सदस्यों ने इस धरने में भाग लिया तथा मांगों का पुरज़ोर समर्थन किया।
Check Also
महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की बहुमुखी विरासत की मनाई जयंती
छात्रों और अभिभावकों के लिए एक अनोखा सीखने का सांझा किया अनुभव जालंधर (अरोड़ा) :- …