एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के एनएसएस विंग द्वारा इनवेसटीचर समारोह का आयोजन किया गया

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स, जालंधर की एनएसएस विंग द्वारा विद्यार्थियों के लिए एक इनवेसटीचर समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें नेतृत्व क्षमता वाले विद्यार्थियों को उनकी योग्यता के अनुसार बैज प्रदान किये गये। इस अवसर पर लगभग 124 एनएसएस वॉलिंटियर्स उपस्थित थे। इस कार्यक्रम के दौरान, एनएसएस विंग की डीन डॉ. सिमकी देव ने विद्यार्थियों को एनएसएस के मूल मूल्य, एनएसएस के लोगो, इसके महत्व और भविष्य में इससे विद्यार्थियों को कैसे लाभ होगा, इसके बारे में एक प्रेजेंटेशन द्वारा जानकारी दी। इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि भारत में लगभग 39 लाख एनएसएस वॉलिंटियर्स हैं, जो भारत की जनसंख्या का 0.27% है। इस दौरान विद्यार्थियों को पिछले वर्ष एनएसएस के वॉलिंटियर्स रहे विद्यार्थियों द्वारा किये गये कार्यों से संबंधित एक वीडियो भी दिखाया गया। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने इस अवसर पर सभी चुने हुए कोर टीम एग्जीक्यूटिव को बधाई दी और उन्हें बैज लगाकर अपने संबोधन में कहा कि छात्रों के लिए यह सिर्फ एक बैज नहीं बल्कि उनके कंधों पर एक बड़ी जिम्मेदारी है।

इसके साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस इन्वेस्टीचर समारोह में अभिरूप सिंह को प्रेसिडेंट ,शिवांश दुआ और निसार अख्तर गुल को वाइस प्रेसिडेंट, लविशा को इवेंट इंचार्ज व महताब कोहली को इवेंट को-इंचार्ज, वंशिका को स्टेज क्राफ्ट कमेटी इंचार्ज व शोभना को स्टेज क्राफ्ट कमेटी को-इंचार्ज, समृति को मल्टीमेडा और आईटी इंचार्ज, अक्षिता को ग्रीन क्लब इंचार्ज, तनिष्क को अनुशासन इंचार्ज, मृगन को हॉस्पिटैलिटी इंचार्ज, प्रज्ञा को ग्रीवेंस रिड्रेसल इंचार्ज,अक्षत को ग्रीवेंस रिड्रेसल को-इंचार्ज, तरन्नुम को फ्रंटलाइन वॉलिंटियर्स इंचार्ज और तरुषि,साहिल चावला, गुरकमलप्रीत कौर व अनन्या धवन को फ्रंटलाइन वॉलिंटियर्स के बैज दिए गए। डॉ ढींगरा ने एनएसएस विंग की डीन डॉ सिम्की देव, दिप्तेष नास्कर, मैडम कोमल, मैडम रचिता जैन और कुंज अरोड़ा द्वारा इन्वेस्टीचर सेरिमनी के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए किए गए प्रयत्नों की सराहना की और कहा की वे विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा स्रोत बने रहें ताकि विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास हो सके।

Check Also

डीएवी कॉलेज, जालंधर में शहीद भगत सिंह की जयंती मनाई गई

जालंधर (अरोड़ा) :- डी.ए.वी. कॉलेज जालंधर की एन.एस.एस. इकाई की ओर से प्राचार्य डॉ राजेश …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *