एच.एम.वी. की छात्राओं ने किया एचपी आर्थोकेयर अस्पताल का दौरा

जालंधर (अरोड़ा) :- हंसराज महिला महाविद्यालय के रोबाटिक्स क्लब की छात्राओं ने एचपी आर्थोकेयर अस्पताल के रोबाटिक्स विभाग का दौरा किया। यह विभाग कूल्हे व घुटने की सर्जरी का विशेषज्ञ है। रोबॉटिक्स क्लब के इंचार्ज डॉ. रविंदर मोहन जिंदल ने बताया कि इस दौरे का मुखय उद्देश्य छात्राओं को नवीनतम रोबॉटिक टेक्नालिजी तथा आरथोपेडिक केयर में रोबॉटिक टेक्नालिजी की जानकारी देना था। एचपी आर्थोकेयर अस्पताल के रोबॉटिक विभाग के अध्यक्ष डॉ. सुनीत अग्रवाल स्वयं भी कूल्हे व घुटने बदलने की सर्जरी के विशेषज्ञ हैं। उन्होंने छात्राओं को बताया कि रोबॉटिक आर्म पूर्ण दक्षता के साथ सर्जरी करने में माहिर है जिससे रिकवरी में लगने वाला समय भी कम हो जाता है। छात्राओं ने रोबॉटिक टेक्नालिजी की जानकारी हासिल की तथा आर्थोपैडिक केयर में इसकी महत्ता के बारे में जाना। छात्राओं ने रोबॉटिक आर्म द्वारा की जा रही घुटने की सर्जरी भी देखी। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने रोबॉटिक क्लब को बधाई दी तथा कहा कि रोबॉटिक क्लब का उद्देश्य छात्राओं को रोबॉटिक तकनीक की नवीनतम जानकारी उपलब्ध करवाना है। विभागाध्यक्षा डॉ. संगीता अरोड़ा ने भी छात्राओं को प्रोत्साहित किया। सहायक प्रो.चेतना भी छात्राओं के साथ उपस्थित थी।

Check Also

के.एम.वी. के बुक बैंक के द्वारा छात्राओं को बांटी जा रही है मुफ्त पुस्तकें

के.एम.वी. परोपकारी गतिविधियों में सदा अग्रणी जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *