जालंधर (मक्कड़) :- आज पंजाब मीडिया एसोसिएशन(PMA) की एक विशेष मीटिंग संगठन में आदर्श नगर स्थित दफ्तर में की गई जहां पर संगठन के कुछ विशेष मुद्दों को लेकर विचार व चर्चा की गई।इसी दौरान पंजाब मीडिया एसोसिएशन(PMA) कि पंजाब इकाई की टीम का पुन्ह गठन किया गया। जिसमें पंजाब अध्यक्ष पत्रकार राजीव धामी को नियुक्त किया गया, पंजाब उपाध्यक्ष पत्रकार रोहित अरोड़ा(Sr) को नियुक्त किया गया, जनरल सेक्रेटरी पत्रकार दीपक सैनी को नियुक्त किया गया, सीनियर जॉइंट सेक्रेटरी पत्रकार पवन कुमार चौधरी को नियुक्त किया गया, एडवोकेट रवि विनायक को संस्था में लीगल एडवाइजर नियुक्त किया गया, सतीश कश्यप को जॉइंट सेक्रेटरी नियुक्त किया गया, पत्रकार प्रदीप गांधी को जॉइंट सेक्टरी नियुक्त किया गया, संदीप धामी को मेंबर कोर कमेटी, विशाल विनायक को मेंबर कोर कमेटी तथा अमित कुमार को मेंबर कोर कमेटी शामिल किया गया। इसके साथ यह भी घोषणा की गई कि पंजाब मीडिया एसोसिएशन(PMA) कि सदस्यता का पंजाब स्तर पर अभियान शुरू कर दिया गया है और जल्द ही संस्था में अधिक से अधिक पत्रकारों को शामिल कर पत्रकारों को आ रही मुश्किलों के समाधानों का प्रयास जिला प्रशासन तथा सरकार तक पहुंचाया जाएगा ताकि पत्रकारों को आ रही मुश्किलों से उन्हें राहत मिल सके। इसके साथ ही मीटिंग में यह भी फैसला लिया गया कि पंजाब मीडिया एसोसिएशन (PMA) की जिला जालंधर इकाई, जिला कपूरथला इकाई तथा जिला होशियारपुर इकाई की टीमों की घोषणा जल्द की जाएगी।
Check Also
ਅਲਿਮਕੋ ਦੇ ਤੀਸਰੇ ਕੈਂਪ ਰਾਹੀਂ 185 ਲਾਭਪਾਤਰੀਆਂ ਨੂੰ ਲਗਭਗ 28 ਲੱਖ ਦੇ ਸਹਾਇਕ ਸਮੱਗਰੀ ਉਪਕਰਨਾਂ ਦੀ ਵੰਡ
ਵਿਧਾਇਕ ਧਰਮਕੋਟ ਦਵਿੰਦਰਜੀਤ ਸਿੰਘ ਲਾਡੀ ਢੋਂਸ ਨੇ ਕੀਤੀ ਵਿਸ਼ੇਸ਼ ਸ਼ਿਰਕਤ ਮੋਗਾ (ਕਮਲ) :- ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਪ੍ਰਸ਼ਾਸ਼ਨ …