पीपीसीबी और डीएवी यूनिवर्सिटी ने ने कराया कैंपस में वृक्षारोपण

जालंधर (अरोड़ा) :- पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (पीपीसीबी) और डीएवी यूनिवर्सिटी, जालंधर ने संयुक्त रूप से एक सामूहिक वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया। परिसर में सागौन, गुलमोहर और नीम सहित विभिन्न वृक्ष प्रजातियों के लगभग 1000 पौधे लगाए गए। पीपीसीबी की जोनल शाखा जालंधर द्वारा यूनिवर्सिटी की एनएसएस इकाई के सहयोग से “हरित पृथ्वी, स्वच्छ पर्यावरण” पहल के तहत बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण अभियान चलाया गया।

पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुख्य अभियंता डॉ क्रुणेश गर्ग मुख्य अतिथि थे। अभियान में भाग लेने वाले अन्य गणमान्य व्यक्तियों में वरिष्ठ पर्यावरण अभियंता विजय कुमार, कार्यकारी अभियंता सत्यजीत अत्री और कार्यकारी अभियंता संदीप कुमार शामिल थे। इस अवसर पर प्रो मनोज कुमार, कुलपति, राजन गुप्ता, कार्यकारी निदेशक, डॉ. संजीव कुमार अरोड़ा, रजिस्ट्रार, डॉ. समृति खोसला, एनएनएस यूनिट प्रभारी, गौतम भल्ला, इस्टेट ऑफिसर, दविंदर शर्मा, अकाउंटस ऑफिसर, फ़ेकल्टी, स्टाफमेम्बर्स और स्टूडेंट्स भी उपस्थित थे।

Check Also

लायलपुर खालसा कॉलेज फॉर वुमन जालंधर में इंडक्शन एवं ओरिएण्टएशन कार्यक्रम का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- लायलपुर खालसा कॉलेज फॉर वुमन जालंधर में सत्र 2025-26 के लिए नई …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *