जालंधर (अरोड़ा) :- अलायंस क्लब जालंधर समर्पण ने प्रधान कुलविंदर फुल्ल की अगुवाई में सेवा के प्रकल्पों की लड़ी को आगे बढ़ाते हुए जिला स्लोगन मानवता की सच्ची सेवा के तहत गुरुद्वारा पातशाही दशमी नड्डा साहब में छबील व लंगर के लिए वित्तीय योगदान प्रदान किया।इस मोके पर फुल्ल ने कहा कि हम समाज व मानवता की सेवा के प्रकल्पों की लगातारता को निरन्तर जारी रखेंगे। इस अवसर पर सचिव पी के गर्ग कोषाध्यक्ष अशोक बजाज, पूर्व प्रधान केवल शर्मा, संजीव गंभीर, गुलजारी लाल, प्रथम लेडी जीवनआशा फुल्ल, कमलेश गर्ग, पूजा बजाज, पूनम गुप्ता आरव फ़ुल व अन्य सदस्य परिवार सहित उपस्थित थे।
