अमृतसर (प्रदीप) :- बी बी के डी ए वी कॉलेज फॉर विमेन अमृतसर की प्रिंसिपल को शहीद भगत सिंह बॉक्सिंग क्लब, अमृतसर द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस एवं भारत के हॉकी के महान खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस के अवसर पर विशेष सम्मान- चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। अकादमिक एवं खेलों के क्षेत्र में उनके शानदार योगदान के सम्मान में उन्हें यह पुरस्कार दिया गया। बलदेव राज, प्रधान और स. गुरमीत सिंह संधु, खेल प्रमोटर तथा शहीद भगत सिंह बॉक्सिंग क्लब, स्वीटी बाला, अध्यक्ष शारीरिक शिक्षा विभाग, डॉ. अमनदीप कौर, सविता कुमारी, गार्गी ने डॉ.वालिया को इस शानदार उपलब्धि पर बधाई दी। प्रिंसिपल डॉ. पुष्पिन्दर वालिया ने इस सम्मान के लिए बलदेव राज का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह सम्मान पूरे बी बी के डी ए वी कॉलेज परिवार को समर्पित है। उन्होंने बताया कि बी बी के कॉलेज ने सदैव खेलों को प्रोत्साहित करने और अपनी छात्राओं की तंदुरुस्ती एवं उनमें स्वस्थ प्रतियोगिताओं की संस्कृति को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
Check Also
केएमवी की छात्राओं ने ईस्टवुड विलेज में एक दिवसीय कार्यशाला में लिया भाग
जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- कन्या महा विद्यालय (स्वायत्त) हमेशा छात्राओं के ज्ञान और रोजगार कौशल …