जालंधर (ब्यूरो) :- नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, जालन्धर की अर्धवार्षिक छमाही बैठक होटल रामाडा सिटी सैंटर, जालन्धर में आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता जे.एस. मिन्हास, प्रधान आयकर आयुक्त, जालन्धर महोदय ने की। बैठक में केन्द्रीय सरकार के विभिन्न कार्यालयों/निगमों/उपक्रमों आदि से लगभग 75 सदस्यों ने भाग लिया। सचिव नराकास, अलका नरूला ने अध्यक्ष महोदया तथा विभिन्न कार्यालयों से पधारे प्रतिभागियों का स्वागत किया। इस अवसर पर समिति के सभी सदस्यों से आहवाहन् किया कि वे अपनी संवैधानिक जिम्मेदारी समझकर राजभाषा हिन्दी का अधिक से अधिक प्रयोग करें। उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त की कि नराकास समिति के सभी सदस्य कार्यालय पूरी गंभीरता से राजभाषा हिन्दी के प्रचार-प्रसार की ओर अग्रसर हैं। जे.एस. मिन्हास, अध्यक्ष, नरकास व प्रधान आयकर आयुक्त महोदया ने सभी का अभिनंदन किया तथा उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि नराकास की बैठक का नियमित आयोजन इस बात की ओर संकेंत करता है कि नरकास, जालन्धर गृहमंत्रालय राजभाषा के प्रति सचेत है। समिति की सचिव अलका नरूला ने सदस्य कार्यालयों से प्राप्त तिमाही प्रगति रिपोर्टो के आधार पर की गई समीक्षा प्रस्तुत की तथा सभी से अनुरोध किया जहां कहीं थोड़ी सी भी कमी दिखाई देती है, उसे दूर करने का प्रयास करें। धन्यवाद की रस्म डा. सुशील कुमार, प्राध्यापक, केन्द्रीय विद्यालय न.02, जालन्धर छावनी ने निभाई।
Check Also
महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की बहुमुखी विरासत की मनाई जयंती
छात्रों और अभिभावकों के लिए एक अनोखा सीखने का सांझा किया अनुभव जालंधर (अरोड़ा) :- …