नशे ख़िलाफ़ निर्णायक जंग शुरू की जाए- एस.एस.पी. हरकमलप्रीत सिंह खख

एस.एस.पी. और ए.डी.सी. ने ज़िला स्तरीय नशाखोरी और नशीले पदार्थों के व्यापार की रोकथाम मीटिंग में लिया जायज़ा

जालंधर (अरोड़ा) :- एस.एस.पी. हरकमलप्रीत सिंह खख और अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर अमित महाजन ने आज ज़िला स्तरीय नशाखोरी और नशीले पदार्थों के व्यापार की रोकथाम समिति बैठक की अध्यक्षता की। मीटिंग का मंतव्य नशाखोरी ख़िलाफ़ कानूनी एजेंसियों और सबंधित विभागों की द्वारा की गई कार्यवाही का जायज़ा लेना था। उन्होंने ज़िला स्तरीय नशाखोरी और नशीले पदार्थों की रोकथाम समिति की पिछली मीटिंग दौरान लिए गए फ़ैसलों और की गई कार्यवाही संबंधी विस्तार से विचार-विर्मश किया। उन्होंने नशे को ख़त्म करने के लिए उठाए गए कदमों की प्रगति का जायज़ा भी लिया और समिति सदस्यों से अपील की कि नशे ख़िलाफ़ निर्णायक जंग शुरू की जाए।

उन्होंने इस मौके नशे ख़िलाफ़ जागरूकता अभियान की प्रगति और इस के प्रभाव का जायज़ा भी लिया। उन्होंने समिति के सदस्यों को कहा कि नशे की जकड़ में आने वाले संवेदनशील आयु ग्रुप के लोगों और विशेषकर शैक्षिक संस्थानों के आस- आस -पास नशे को फैलने से रोकने के लिए और ज्यादा चौकसी रखी जाए ताकि नौजवानों को नशे की दलदल में जाने से रोका जा सके। उन्होंने सबंधित विभागों के अधिकारों पर ज़ोर दिया कि नशे के बुरे प्रभावों पर काबू डालने के लिए इसकी रोकथाम संबंधी किए जाने वाले यत्नों को और तेज़ किया जाए। उन्होंने युवाओं को नशे के बुरे प्रभावों से अवगत करवाने के लिए जागरूकता अभियान की महत्ता पर भी दिया। इस दौरान सबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

Check Also

‘आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री भगवंत मान ने श्री हरमंदिर साहिब, भगवान वाल्मीकि तीर्थ स्थल और श्री दुर्गियाना मंदिर में टेका माथा

सरकार के तीन साल सफलतापूर्वक पूरे होने पर परमात्मा का शुक्राना पंजाब को विकास की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *