जालंधर (अरोड़ा) :- डिप्स स्कूल कपूरथला में बच्चों में नया उत्साह और नई चेतना लाने के लिए हर दिन कोई न कोई गतिविधि आयोजित की जाती है ताकि बच्चों में छिपी हुई क्षमताएं बाहर आ सकें और वे जीवन पथ पर आगे बढ़ सकें। इसी के चलते स्कूल में एक इंग्लिश इंटर हाउस वन एक्ट प्ले प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जो चार सदनों के बीच थी। इस प्रतियोगिता के दौरान सभी बच्चों ने अपनी-अपनी थीम से जुड़ी पोशाकें पहनीं. जिससे पूरा माहौल शानदार नजर आया. विद्यार्थियों ने अपने विषय से संबंधित प्रॉप्स का बहुत अच्छा उपयोग किया। सभी चार सदनों – सफायर, आइवरी, डायमंड और पर्ल – ने भारत के गुमनाम नायकों की थीम पर अपने नाटक प्रस्तुत किए। इस कार्यक्रम में छात्रों के नाटकीय कौशल का प्रदर्शन किया गया, जिन्होंने कम-ज्ञात नायकों की कहानियों को जीवंत किया। यह कार्यक्रम भारत के अनगिनत नायकों की कहानियों को प्रदर्शित करने के लिए छात्रों की प्रतिभा और समर्पण का प्रमाण था। सफायर हाउस ने हौलदार हंगपन दादा के जीवन पर आधारित नाटक ‘कश्मीर दी जंग’ प्रस्तुत किया। आइवरी हाउस ने मुरलीधर देवीदास आम्टे पर नाटक प्रस्तुत किया। डायमंड हाउस ने उषा मेहता पर आधारित नाटक ‘आवाज़ दी ज़दारी’ प्रस्तुत किया। पर्ल हाउस ने मातंगी हाजरा पर नाटक प्रस्तुत किया। विद्यार्थियों ने प्रॉप्स के माध्यम से अपने कौशल का प्रदर्शन किया। उन बच्चों का ऑफर देखकर वहां बैठे सभी लोग भावुक हो गए। प्रदर्शन के बाद प्राचार्या रूपिंदर कौर ने छात्रों को संबोधित करते हुए उनके प्रयासों और रचनात्मकता की सराहना की। फिर परिणाम घोषित किए गए, जिसमें सफायर हाउस (अमित राज, गगनदीप सिंह, आर्यन शर्मा, परमजोत सिंह, युकित उप्पल, परमिंदर सिंह, आकाश) ने पहला स्थान हासिल किया और डायमंड हाउस (अंशदीप कौर, हिमांक धप्प, सरताज मल्ली, मानवी और महक) दूसरे स्थान पर रहीं। डिप्स चेन के एमडी सरदार तरविंदर सिंह और सीईओ मोनिका मंडोत्रा ने सभी विजेताओं को बधाई दी और उनके उत्साह और संघर्ष की सराहना की। उन्होंने विद्यार्थियों में आत्मविश्वास जगाया और उन्हें अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
Check Also
पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय क्र 02 में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन
जालंधर (अरोड़ा) :- पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय क्र 02 में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन …