स्वर्गीय लायन हंस राज मल्होत्रा की रसम किरया/उठाला आज दोपहर 01:00 से 02:00 बजे तक

जालंधर (अरोड़ा) – स्वर्गीय लायन हंस राज मल्होत्रा बेहद मिलनसार, हंसमुख, मृदभाषी व धार्मिक शख्सियत के मालिक एक विलक्षण प्रतिभा के धनी थे, अपने स्वभाव के कारण जिसे वह एक बार मिलते थे वह उसी के हो जाते थे। वह सही अर्थों में जिंदा दिल्ली की एक अनूठी मिसाल थे, वह अपने स्वभाव और गुणों के कारण औरों के लिए सदैव उनके प्रेरणा स्रोत बने रहे।

स्वर्गीय लायन हंस राज मल्होत्रा जो शनिवार, 24 अगस्त, 2024 को अपनी सांसारिक यात्रा पूर्ण कर प्रभु चरणों में लीन हो गए है, उनकी आत्मिक शांति हेतु रसम किरया/उठाला आज मंगलवार 27 अगस्त 2024 को दोपहर 01:00 से 02:00 बजे तक जैन भवन कपूरथला चौक, जालंधर में होगा। प्रसिद्ध समाज सेवक लायन हंस राज मल्होत्रा पिछले 49 वर्षों से लायंस क्लब जालंधर में अपनी सेवाएं दे रहे थे और इसके इलावा और भी संस्थाओं में सक्रिय मेंबर थे, जैसे जिमखाना क्लब के भी वे कई सालों से सदस्य थे, एलायंस क्लब जालंधर में भी वे बहुत एक्टिव मेंबर थे, साथ साथ अपने एरिया लाजपत नगर में भी वे बहुत सक्रिय थे। कोई भी दीन दुखी अगर उनके घर आता तो वो हमेशा उनकी मदद के लिए तत्पर रहते बेशक वो राशन के लिए कहे या बच्चों की पढ़ाई के लिए वे कभी पीछे नहीं हटे हमेशा सभी की मदद की। जीवनजोत सवेरा परिवार इस दुख की घड़ी में परिवार के साथ है, और अपने श्रद्धासुमन भेंट करता है।

शोकग्रस्त
परवीन मल्होत्रा ​​(पुत्र)
अनिता मल्होत्रा (बहू)
रीटा खत्री (बेटी)
राजीव खत्री (दामाद)
शैली विज (बेटी)
गौतम विज (दामाद)
निमिष मल्होत्रा (पोता)
चिराग मल्होत्रा (पोता)
ईशा (पोती)
आयुष खत्री (पोता)
मयंक विज (पोता)
ऋषभ विज (पोता)
श्री अविनाश लाल मल्होत्रा ​​एवं श्रीमती। सरोज रानी (भाई और भाभी)
श्रीमती किरण मल्होत्रा ​​पत्नी स्वर्गीय श्री सुरिंदर मल्होत्रा ​​(भाभी)
श्री बृज मोहन मल्होत्रा ​​एवं श्रीमती सुधा मल्होत्रा ​​(भाई और भाभी) श्री ओम प्रकाश मल्होत्रा ​​और श्रीमती। चाँद मल्होत्रा ​​(भाई और भाभी)
सुदेश भंडारी (बहन)

Check Also

कृषि मंत्रालय ने दक्षिणी राज्यों में कृषि योजनाओं के कार्यान्वयन की मध्यावधि समीक्षा की

दिल्ली (ब्यूरो) :- आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में 18 और 19 नवंबर को कृषि एवं …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *