डिप्टी कमिश्नर ने कैंसर जागरूकता वैन को किया रवाना

महिला कर्मचारियों के लिए कैंसर जागरूकता और मुफ़्त चैकअप अभियान की शुरुआत की

जालंधर (अरोड़ा) :- डिप्टी कमिश्नर डा. हिमांशु अग्रवाल ने आज रोटरी जालंधर वेस्ट के सहयोग से ज़िला प्रशासन की महिला कर्मचारियों और उनके परिवार की महिला सदस्यों के लिए विशेष कैंसर जागरूकता एंव चैकअप अभियान की शुरुआत की। इस पहलकदमी की प्रशंसा करते हुए डिप्टी कमिश्नर डा.हिमांशु अग्रवाल ने अपने स्टाफ की सभी महिला सदस्यों को इस प्रयास का लाभ उठाने का न्योता दिया। उन्होंने कहा कि वह स्वंय एक डाक्टर होने के नाते महिलाओं के लिए ब्रैस्ट और सरवाईकल कैंसर सहित कैंसर जागरूकता की महत्ता को बखूबी समझते है। डिप्टी कमिश्नर ने इस दौरान कैंसर जागरूकता वैन को हरी झंडी दे कर रवाना किया, जोकि मैमोग्राफी एंव अन्य संबंधित टैस्ट करने के लिए पूरी तरह लैस है। क्लब के सलाहकार डा. एस.पी.एस. ग्रोवर ने दो महीनें के लिए हर दूसरे शनिवार महिला कर्मचारियों और उनके परिवार की महिला सदस्यों की मुफ़्त मैमोग्राफी करवाने का ऐलान किया। हालाँकि उन्होंने कहा कि ज़रूरत पड़ने पर दिन बढ़ाए जा सकते है। चैकअप यहाँ लिंक रोड पर स्थित न्यू रूबी अस्पताल में किया जाएएगा। इससे पहले डा. अग्रवाल का रोटरी क्लब के प्रधान टी.पी.एस बजाज, डा. ग्रोवर और डा. सुषमा चावला ने स्वागत किया। सीनियर गायनीकोलोजिस्ट और प्रधान नैशनल एसोसिएशन फार रीप्रोडकटिव एंड चाइल्ड हैल्थ आफ इंडिया, जालंधर चैप्टर (एन.ए.आर.सी.एच.आई) डा. सुषमा चावला ने महिला कर्मचारियों को संबोधन किया और उनको बताया कि घर बैठे ब्रैस्ट कैंसर की जांच कैसे जा सकती है। उन्होंने कहा कि चाहे यह कैंसर ज़्यादातर महिलाओं को प्रभावित करता है परन्तु पुरुषों को भी इसके प्रति सुचेत रहना चाहिए क्योंकि यदि कोई पुरुष इससे प्रभावित पाया जाता है तो इसके बहुत गंभीर नतीजे हो सकते है। डा. ग्रोवर और डा. हरनीत कौर ने भी उपस्थित लोगों को संबोधित किया। इस दौरान अन्य के इलावा रोटरी सचिव तरसेम सिंह, रोटेरियन राजेश बाली आदि भी मौजूद थे।

Check Also

लायंस क्लब जालंधर के पूर्व प्रधान स्वर्गीय लायन धर्मपाल छाबड़ा के निमित्त रखें पाठ का भोग एवं रस्म किरया आज 1 से 2 बजे तक

जालंधर/अरोड़ा – लायंस क्लब जालंधर के पूर्व प्रधान स्वर्गीय लायन धर्मपाल छाबड़ा बहुत ही मिलनसार, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *