आम आदमी पार्टी के तेजतर्रार युवा नेता डॉ मनीष कार्लुपिया ने वार्ड नंबर 74 व 75 में सीवरेज की समस्या का करवाया हल

जालंधर (अरोड़ा) – आम आदमी पार्टी के विधायक महेंद्र भगत के दिशानिर्देश अनुसार और मुंसिपल टीम की मदद से पार्टी के तेजतर्रार युवा नेता डॉ मनीष कार्लुपिया ने वार्ड नंबर 74 व 75 राम शरणम कॉलोनी, गली नंबर 2 और गली नंबर 3 में पिछले कई दिनों से सीवरेज बंद की शिकायत का हल करवाया।

डॉ मनीष ने बताया कि पिछले कई दिनों से इलाका निवासी सीवरेज की समस्या से बहुत परेशान थे, जिसे ध्यान में रखते उनकी समस्या का समाधान किया गया। इलाका निवासियों ने डॉ मनीष व आम आदमी पार्टी के विधायक महेंद्र भगत का आभार जताया।

Check Also

टेलीमैटिक्स विकास केंद्र (सी-डॉट) ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, रुड़की (आईआईटीआर) के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

सी-डॉट ने आईआईटी रुड़की में उत्कृष्टता केंद्र (सीओई) की स्थापना की यह उत्कृष्टता केंद्र उन्नत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *