जालंधर (अरोड़ा) :- हंसराज महिला महाविद्यालय की एम.ए. सेमेस्टर-4 की पोलटिकल साइंस की छात्रा यूनिवर्सिटी में प्रथम रही। मनप्रीत कौर ने 1600 में से 1370 अंक प्राप्त कर यूनिवर्सिटी में प्रथम स्थान हासिल किया। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने छात्रा को बधाई दी। इस अवसर पर विभागाध्यक्षा अलका शर्मा व डॉ. जीवन देवी भी उपस्थित थी।
Check Also
एचएमवी की छात्राओं ने जीते ढेरों ईनाम
जालंधर (अरोड़ा) :- स्वच्छ भारत अभियान के दस साल पूरे होने पर डॉ. बी.आर. आंबेडकर …