जालंधर (अरोड़ा) :- भाई-बहन के पवित्र रिश्ते की महत्ता को बनाए रखने के लिए डिप्स चेन के सभी स्कूलों और कॉलेजों में राखी के पर्व बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। नर्सरी से लेकर चौथी कक्षा तक की छात्राओं ने अपने भाइयों के लिए कार्टून, चाकलेट्स, स्पेशल केरेक्टर थीम को लेकर अपने हाथों से राखी बनाई और पूजा की थाली भी डेकोरेट की। पांचवी से लेकर सातवीं कक्षा तक की बहनों ने अपने भाइयों के लिए स्पेशल राखी कार्ड बनाए। कार्ड पर प्यार भरे मैसेज लिखते हुए उन्होंने उसे गोटा पट्टी, मोती, कलर के साथ डेकोरेट किया। आठवीं से बाहरवीं कक्षाओं की बहनों ने अपने भाईयों के प्रति अपने प्यार के भाव को व्यक्त करते हुए प्रेम भरे पत्र लिखे और उनकी लंबी उम्र की कामना की। सभी भाईयों ने अपनी बहनों के लिए धन्यावाद पत्र लिखते हुए अपनी छोटी बड़ी बहनों को हमेशा उनका साथ देने का वादा किया। इस दौरान स्कूल और कॉलेज के प्रिंसिपल्स ने बच्चों को राखी के त्योहार के महत्व के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वह त्योहार भाई बहन के प्रेम का प्रतीक है। बहन भाई को राखी बांध कर जीवनभर हर सुख दुख में उसके साथ रहने का वादा मांगती है। इस त्योहार से बहुत सारी काथाएं जुड़ी हुई है। डिप्स चेन के एमडी सरदार तरविंदर सिंह और सीईओ मोनिका मंडोत्रा ने स्टाफ और सभी बच्चों को इस पर्व की शुभकामनाएं दी और अपने परिवार के साथ इस त्योहार को पूरे स्नेह के साथ मनाने के लिए प्रोत्साहित किया।
Check Also
लायलपुर खालसा कॉलेज फॉर वुमेन जालंधर में एक दिवसीय मूर्तिकला कार्यशाला का आयोजन किया
जालंधर (अरोड़ा) :- लायलपुर खालसा कॉलेज फॉर वुमेन के फाइन आर्ट्स विभाग में एक दिवसीय …