एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के विद्यार्थियों ने IIT Roorkee में सात दिवसीय वर्कशाप में सक्रिय भागीदारी की

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्टस जालंधर के विद्यार्थी निरंतर प्रत्येक क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का शंखनाद बजाते हुए विजयपताका फहराते रहते हैं चाहे वह क्षेत्र शिक्षा का हो, सांस्कृतिक गतिविधियों का खेलों का या फिर शोध आधारित गतिविधियों का। पीजी डिपार्टमेंट ऑफ़ कंप्यूटर साइंस के विद्यार्थियों एमवाॅक ई-कामर्स एंड डिजिटल मार्किटिंग से तरनप्रीत कौर, बीवाॅक डाटा साइंस से अर्शिया जयरथ, तनीषा,आरूष एवं एकम ने आईआईटी रुड़की द्वारा आयोजित Securing the future:AI privacy and Zero-touch Networks विषय पर आयोजित सात दिवसीय वर्कशॉप में भाग लिया। विद्यार्थियों ने वहां विषय विशेष के विशेषज्ञों से न केवल विभिन्न विषयों पर चर्चा- परिचर्चा की बल्कि उनके साथ विभिन्न प्रोजेक्ट में भाग लेते हुए अपना सहयोग भी दिया। इस वर्कशॉप में उन्हें इस बात के लिए जागरूक किया गया कि जिस तरह पूरे विश्व में AI का प्रचलन या निर्भरता बढ़ रही है हमें उतने ही ज्यादा सजग और चौकस रहने की जरूरत है ताकि उसके किसी भी नकारात्मक प्रभाव से हम बच सके। इस वर्कशॉप में अपनी सकारात्मक प्रतिभागिता के लिए कॉलेज के विद्यार्थियों को कटिंग एज टेक्नोलॉजी इन नैटवर्क में IIT Roorkee की ICCN लैब में कार्य करने का सुनहरी अवसर भी प्राप्त हुआ। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने विद्यार्थियों की इस शानदार उपलब्धि पर उन्हें बधाई देते हुए कहा कि वे भविष्य में भी इसी तरह अधुनातन विषयों पर वर्कशॉप या सेमिनार में भाग लेते रहे ताकि अपने अंदर छिपी प्रतिभा को न केवल पर तलाश सके बल्कि उसका सही दिशा में उपयोग भी कर सके। विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करने के लिए उन्होंने कंप्यूटर साइंस विभाग की अध्यक्ष डॉ रूपाली सूद, डा. जगमोहन मागो एवं विद्यार्थियों को दिशा-निर्देश देने के लिए उन्होंने मैडम हरप्रीत कौर के प्रयासों की सराहना की तथा कहा कि भविष्य में भी इसी तरह की गतिविधियों में शामिल होने के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित करते रहे।

Check Also

दर्शन अकादमी में युवा वैज्ञानिक मेले का आयोजन

जालंधर (कुलविन्दर) :- दर्शन अकादमी सी.सै. स्कूल जालंधर में एक भव्य युवा वैज्ञानिक मेले का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *