लायंस क्लब जालंधर ने 15 जरूरतमंद महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सिलाई मशीनें भेंट की

लायंस क्लब जालंधर की सेवाएं सराहनीय-आशीष कपूर

जालंधर (सेठी) – लायंस क्लब जालंधर ने सेवा के प्रकल्पों की लड़ी को आगे बढ़ाते हुए प्रधान श्रीराम आनंद व मुख्य मेहमान आशीष कपूर की रहनुमाई में स्वतंत्रता दिवस पर लायंस भवन में 15 जरूरतमंद परिवारों को आत्मनिर्भर बनाने व रोजगार उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से सिलाई मशीनें वितरित की। यह प्रोजेक्ट लांयन मितुल चोपड़ा एम डी “चोपड़ा हायर प्रचेज प्राइवेट लिमिटेड” के सहयोग से करवाया गया।

इस अवसर पर मुख्य मेहमान आशीष कपूर ने क्लब की भरपूर प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे समाज सेवा के कार्य सराहनीय हैं। श्रीराम आनंद ने बताया कि हम फूड फार हंगर, पर्यावरण संरक्षण और छात्रों को आर्थिक मदद करते रहते हैं। सिलाई मशीनें देने से महिलाएं कपड़ों की सिलाई कर के आपने परिवार को आर्थिक रूप से मजबूत कर सकती हैं ऐसे प्रोजेक्ट हम आगे भी करते रहेंगे। इस मौके पर प्रथम लायंन लेडी सुदेश आंनद, पूर्व गवर्नर सरदारी लाल कपूर, पूर्व प्रधान रवि मलिक, ललतेश भसीन, डाक्टर पी जे ऐस अनेजा ,आर सी गुलाटी, हरभजन सिंह सैनी ,दिनेश शर्मा,उप प्रधान प्रभजोत सिद्धू, अश्वनी मल्होत्रा,जॉइंट सचिव मोहित सलूजा,कोषाध्यक्ष जगन नाथ सैनी,पीआरओ सेवा सिंह, मीडिया चेयरमैन साहिल अरोड़ा, सीनियर लांयन सदस्य एम ऐल गुप्ता,हंसराज मल्होत्रा, हर्षवर्धन शर्मा, एन के कांसरा, सुधीर कपूर, ऐ के बहल,अरुण विशिष्ट, गुरदीप सिंह ठुकराल, खुशपाल सिंह, ईंजी गुरदीप सिंह,भूपेन्द्र सिंह, रमेश कुमार कश्यप, अवतार सिंह, हरजीत सिंह, मुहम्मद सैयद, जसवंत सिंह व अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Check Also

विधायक डॉ अजय गुप्ता ने भद्रकाली क्षेत्र का किया दौरा, लोगों की सुनी समस्याएं , कहा जल्द होगी हल

अमृतसर (प्रदीप) :- केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र से विधायक डॉ अजय गुप्ता ने आज भद्रकाली क्षेत्र …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *