Wednesday , 19 November 2025

नवयुग प्लेवे स्कुल, मधुबन कालोनी ने धुमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस

जालंधर/अरोड़ा – नवयुग प्लेवे स्कुल मधुबन कालोनी की ओर से 78वां स्वतंत्रता दिवस स्कुल में बहुत ही धुमधाम से मनाया गया, इस दौरान प्रिंसीपल संजीव कुमार की अध्यक्षता में राष्ट्रीय ध्वज फहराने की रस्म को अदा किया । ध्वजारोहन करने के बाद सभी ने मिलकर राष्ट्रगान गाया। स्वतंत्रता दिवस की खुशी में बच्चों में मिठाइयां एवं उपहार बांटे गए।


इस समारोह में प्रिसींपल संजीव कुमार ने बच्चों को स्वतंत्रता दिवस पर देश भक्तों को याद करते हुए सभी देशवासीयों को अपने तन-मन-धन से देश की उन्नति के लिए प्रेरित किया ।
इस समारोह में सचिन कुमार, समाज सेवक ने कहा कि आज के युग में हमें नशें से बचना चाहिए एवं पर्यावरन को बचाना चाहिए, जिसके लिए सभी का सहयोग जरुरी है। इस स्वतंत्रता दिवस पर सुनिता, आरती, सुशिला, मनवीर एवं इलाका निवासी भी मौजुद रहे ।

Check Also

पीसीएम एस.डी. कॉलेजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बाल दिवस मनाया गया

जालंधर (तरुण) :- पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती के उपलक्ष्य में, पीसीएम एस.डी. कॉलेजिएट सीनियर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *