जालंधर (अरोड़ा) :- 2024 दोआबा कालेज में पर्यावरण संरक्षण के लिए वन महोत्सव- पौधारोपण अभियान चलाया गया जिसमें चन्द्र मोहन-प्रधान आर्य शिक्षा मण्डल एवं कालेज प्रबन्धकीय कमेटी बतौर मुख्य मेहमान, कामना राज अग्रवाल बतौर विशेष मेहमान उपस्थित हुए जिनका हार्दिक अभिनन्दन प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी, प्राध्यापकों और विद्यार्धियों ने किया। इस मौके पर गणमान्यों और विद्यार्थियों ने तकरीबन 100 गुलमोहर, अमलतास, नीम, सांगवान, बबूल व चम्पा के पौधे लगाये। चन्द्र मोहन ने हर विद्यार्थियों को एक पौधा अपनाने के लिए एवं उसे सारा वर्ष देखभाल करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कालेज के ईको-क्लब द्वारा वातावरण के संरक्षण में साकारात्मक भूमिका निभाने के लिए बधाई दी। प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी ने कहा कि कालेज में ईको-क्लब एवं एनएसएस द्वारा समय-समय पर पौधारोपण अभियान, वातावरण संरक्षण की गतिविधियाँ तथा वेस्ट मैनजमैंट से सम्बन्धित वर्कशॉप एवं सैमीनार करवाये जाते है।
Check Also
एचएमवी की छात्राओं ने जीते ढेरों ईनाम
जालंधर (अरोड़ा) :- स्वच्छ भारत अभियान के दस साल पूरे होने पर डॉ. बी.आर. आंबेडकर …