एपीजे कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्ट्स जालंधर के विद्यार्थी पंजाब स्टेट इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट टूर्नामेंटमें पहुंचे क्वार्टर फाइनल में

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के विद्यार्थी अपने संस्थापक अध्यक्ष डॉ सत्यपाॅल एवं एपीजे एजुकेशन तथा एपीजे सत्या एंड स्वर्ण ग्रुप की अध्यक्ष तथा एपीजे सत्या यूनिवर्सिटी की चांसलर सुषमा पॉल बर्लिया के निर्देशन में शैक्षणिक,सांस्कृतिक गतिविधियों में तो श्रेष्ठ प्रदर्शन कर ही रहे हैं बल्कि खेलों में भी श्रेष्ठ मुकाम हासिल करते हुए कॉलेज को गौरवान्वित कर रहे हैं। इसी श्रृंखला में बीबीए तृतीय समैस्टर के विद्यार्थी कृष भगत एवं बीबीए 5th समैस्टर के विद्यार्थी मृदुल संदल पंजाब स्टेट इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट टूर्नामेंट में जालंधर का प्रतिनिधित्व करते हुए लगातार विजयपथ पर अग्रसर होकर क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने दोनों विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि वह इसी तरह बढ़िया खेल का प्रदर्शन करते रहे और निश्चित रूप से वह सेमीफाइनल एवं फाइनल में पहुंचकर जालंधर एवं एपीजे कॉलेज का नाम भी रोशन करें। विद्यार्थियों का निरंतर मार्गदर्शन करने के लिए उन्होंने फिजिकल एजुकेशन विभाग के प्राध्यापक साहिल महे के प्रयासों की प्रशंसा की और कहा कि वे इसी तरह विद्यार्थियों का प्रेरणा स्रोत बने रहे।

Check Also

सेंट सोल्जर इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के विद्यार्थियों ने आई.के.जी पी.टी.यू में मारी बाजी

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- सेंट सोल्जर इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के विद्यार्थियों ने अमृतसर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *