जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे स्कूल मॉडल टाउन जालंधर में शैक्षणिक सत्र 2024- 25 की नवगठित छात्र परिषद के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का आरंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। दीप प्रज्ज्वलन के पश्चात एपीजे एजुकेशन सोसाइटी के फाउंडर चेयरमैन सेठ सत्यपाल जी के जीवन से संबंधित एक प्रेरणादायक वीडियो दिखाई गई। स्कूल की प्रेसिडेंट सुषमा पॉल बर्लिया भी इसी विचारधारा की पक्षधर है। उनका भी मानना है कि बच्चों में नेतृत्व की भावना जीवन में चुनौतियों का सामना करते हुए आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करती है। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा ‘चैनल ऑफ पीस’ गीत का भावपूर्ण गायन किया गया। जिसने कार्यक्रम के लिए एक शांत और आशा पूर्ण माहौल तैयार किया। इसके पश्चात स्कूल परिषद के नवनिर्वाचित सदस्यों को उनकी उपलब्धि और क्षमता को मान्यता देते हुए स्कूल की कार्यवाहक प्रधानाचार्या प्रियंका ग्रोवर द्वारा नवनिर्वाचित सदस्यों को बैज और सैश प्रदान किए गए।
नवनिर्वाचित सदस्यों के साथ-साथ उनके अभिभावकों को भी मंच पर आमंत्रित किया गया।इसके पश्चात विद्यार्थियों द्वारा एक प्रेरणादायक नृत्य प्रस्तुत किया गया जिसने दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया।यह नृत्य नेतृत्व और जिम्मेदारी की भावना का प्रतीक था। इसके पश्चात प्रधानाचार्या प्रियंका ग्रोवर ने नवनिर्वाचित छात्र परिषद के सदस्यों को उनके पद की शपथ दिलाई और परिषद के सदस्यों को ईमानदारी, प्रतिबद्धता और उत्कृष्टता के मूल्यों को बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित किया। शपथ ग्रहण समारोह ने नव निर्वाचित सदस्यों में कर्त्तव्य और गर्व की भावना पैदा की, जिसने स्कूल समुदाय की सेवा में उनकी यात्रा की शुरुआत को चिह्नित किया। इस उपलक्ष्य पर प्रधानाचार्य प्रियंका ग्रोवर ने कहा कि सहपाठियों द्वारा दिखाए गए विश्वास के परिणाम स्वरूप आज यह नवनिर्वाचित विद्यार्थी इस मंजिल पर पहुंचने में सक्षम हुए हैं परंतु इन विशेषाधिकारों के साथ-साथ कई कर्तव्य भी जुड़े हुए हैं अतः यह एक सुनहरा अवसर है कुछ कर दिखाने का तथा अपने विद्यालय के नाम को ऊंचाइयों पर ले जाने का साथ ही उन्होंने निर्वाचित सदस्यों को निडर कर्तव्यनिष्ठ, ईमानदार, शालीन तथा दूसरों के लिए आदर्श बनने के लिए प्रेरित किया। स्कूल की मुख्याध्यापिका नम्रता शर्मा ने सभी का हार्दिक धन्यवाद किया।समारोह की सफलता में योगदान देने वाले सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए सबका हार्दिक धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का स्कूल सॉन्ग तथा राष्ट्रगान के साथ किया गया।
स्कूल काउंसिल 2024 -25 (सीनियर विंग)
हेड बॉय (सीनियर विंग) – तरेश दत्ता
हेड गर्ल (सीनियर विंग) – भवलीन
वॉइस हेड बॉय (सीनियर विंग)- समर भाटिया
वॉइस हेड गर्ल (सीनियर विंग)- कंगना विग
स्पोर्ट्स कैप्टन बॉय – गुरशान
स्पोर्ट्स कैप्टन गर्ल – आयाना भाटिया
एनवायरमेंट सेक्रेट्री बॉय -उद्धव अग्रवाल
एनवायरमेंट सेक्रेट्री गर्ल -कंगना विग
एकेडमिक एक्सीलेंस बॉय – प्रातीक कॉलधर
एकेडमिक एक्सीलेंस गर्ल – जपनीत
कल्चरल कैप्टन -अलका सिक्का
प्रॉक्टर – अक्षित शर्मा
प्रॉक्टर – भव्या
स्कूल काउंसिल 2024 -25 (जूनियर विंग)
हेड बॉय इन जूनियर विंग – विराज
हेड गर्ल इन जूनियर विंग – कायरा
वॉइस हेड ब्वॉय – प्रताप
वॉइस हेड गर्ल – जसमायरा
प्रॉक्टर – शिवांशी
प्रॉक्टर – अव्यान खुराना