जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे स्कूल, टांडा रोड, जालंधर ने कक्षा 1 से 4 तक के बच्चों के लिए हिंदी कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया। यह कार्यक्रम एपीजे एजुकेशन की चेयरपर्सन, एपीजे सत्य यूनिवर्सिटी की सह-संस्थापक और चांसलर, एपीजे सत्य और स्वर्ण ग्रुप की चेयरपर्सन और अध्यक्ष तथा एपीजे सत्य एजुकेशन रिसर्च फाउंडेशन की चेयरपर्सन सुषमा पॉल बर्लिया के तत्वावधान में आयोजित किया गया। इस प्रतियोगिता में बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और विभिन्न विषयों पर कविताएं सुनाईं, जिनमें “पेड़ बचाओ”, “ग्रह बचाओ”, “लचीलापन”, “दृढ़ता”, “समय प्रबंधन”, और आध्यात्मिक विषय शामिल थे। स्कूल समन्वयक, दीप्ति कौशल ने सभी प्रतिभागियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी और प्रोत्साहित किया।
Check Also
सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल मान नगर में विश्व टेलीविजन दिवस मनाया गया
जालंधर (अजय छाबड़ा) :- सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल मान नगर में विश्व टेलीविजन दिवस …