एच.एम.वी. में पोस्ट ग्रेजुएशन छात्राओं के लिए हवन यज्ञ का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- हंसराज महिला महाविद्यालय में सत्र 2024 के शुभारंभ में पीजी की छात्राओं के लिए हवन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम मन्त्रोच्चारण एवं अग्नि में आहुतियां डाल सर्वमंगल की कामना की गई। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने नव-सत्र के शुभारंभ पर पीजी की सभी छात्राओं का स्वागत करते हुए कहा कि आने वाला सत्र शुभ, पवित्र व मंगलमय हो। उन्होंने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप अपने लक्ष्य पर ध्यान केन्द्रित करते हुए कड़ी मेहनत व लगन के साथ उसे प्राप्त करने का यत्न करें व नए कीर्तिमान स्थापित कर संस्था का नाम रोशन करें। उन्होंने छात्राओं को संस्था के अनुशासन को बनाए रखने के लिए भी प्रेरित किया। उन्होंने छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर संगीत विभागाध्यक्ष डॉ. प्रेम सागर व उनकी टीम ने भजन गायन द्वारा वातावरण को आनन्दमय बनाया। इस अवसर पर संस्था के सभी डीन और टीचिंग व नॉन टीचिंग स्टाफ सदस्य मौजूद रहे। मंच संचालन डॉ. अंजना भाटिया ने किया।

Check Also

सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल मान नगर में विश्व टेलीविजन दिवस मनाया गया

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल मान नगर में विश्व टेलीविजन दिवस …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *