जालंधर (अरोड़ा) – ‘डी फायर डांस एकेडमी एंड फिटनेस सेंटर’ के मैनेजिंग डायरेक्टर दीपक हंस ने जीवनजोत सवेरा से बात करते हुए बताया कि हर साल की तरह इस साल भी डांस एंड स्टाइल स्पेक्ट्रा 2024 बहुत ही धूमधाम से केएल सहगल में आयोजित किया जाएगा। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में आम आदमी पार्टी के विधायक महेंद्र भगत व सिटी ग्रुप के को चेयरपर्सन परमिंदर कौर चन्नी विशेष तौर पर शिरकत करेंगे। डी फायर डांस एकेडमी एंड फिटनेस सेंटर’ की तरफ से नेहा सेठी से ने बात करते हुए बताया कि 200 के करीब बच्चों की तरफ से अलग-अलग परफॉर्मेंस दी जाएगी। हर साल की तरह इस साल भी यह एक यादगार और पिछले सालों से भी बढ़िया शो होगा।
Check Also
सीपीआई (एम) पंजाब राज्य कमेटी का दो दिवसीय 24वां राज्य सम्मेलन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ
कॉमरेड सुखविंदर सिंह सेखों को सर्वसम्मति से लगातार तीसरी बार सीपीआई (एम) के राज्य सचिव …