जालंधर (अरोड़ा) – लायंस क्लब जालंधर ने प्रधान श्रीराम आनंद की अगुवाई में सेवा के प्रकल्पों की लड़ी को आगे बढ़ाते हूए फूड फार हंगर के तहत पिंगलवाड़ा मकदूमपुरा ब्रांच में फल,स्वीट्स एंव खाना खिलाया।श्रीराम आनंद ने कहा कि जरूरतमंद लोगों को खाना खिलाना,राशन वितरण करना यह हमारे क्लब का मुख्य उद्देश्य है।हम समाज व मानवता की सेवा के लिए लगातार प्रोजेक्ट कर रहे हैं । सीनियर लायंस सदस्य मनोहर लाल गुप्ता ने बताया कि क्लब प्रधान श्रीराम आनंद की अगुवाई में मानवता की सेवा जो कि डिस्ट्रिक्ट 321 डी का स्लोगन है। उस पर काम कर रहा है, लायंस क्लब जालंधर 25 जुलाई तक 8 सर्विस प्रोजेक्ट कर चुकी है और आगे भी करती रहेगी। यह प्रोजेक्ट लांयन एन के कांसरा जी के सहयोग से किया गया। इस मौके पर ट्रेजियर जगन नाथ सैनी ,पीआरओ सेवा सिंह,सीनियर लांयन सदस्य एम ऐल गुप्ता, खुशपाल सिंह ,गुरदीप सिंह ठुकराल,त्रिलोचन सिंह छाबड़ा , रमेश कुमार कश्यप व अन्य सदस्य उपस्थित थे ।
Check Also
सागर वेलफेयर सोसाइटी ने अविनाश मानक को चुनाव में जीत प्राप्त करने पर किया सम्मानित
जालंधर (मक्कड़) – सागर वेलफेयर सोसाइटी के चेयरमैन सतपाल कलेर, प्रधान रविदास मंदिर गांधी कैंप …