जालंधर (अरोड़ा) :- अलायंस क्लब जालंधर समर्पण ने प्रधान कुलविंदर फुल्ल की अगुवाई में गुरू पूर्णिमा के अवसर पर श्री राजराजेश्वरी कामाख्या मंदिर कालासिंगा रोड में पुजा अर्चना कर 101 पौधे लगाकर उनकी देखभाल मन्दिर के सेवादारों को सौंपी। फुल्ल ने कहा हम ने इस वर्ष ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने का अभियान चलाया है। वी डी जी 2 एन के महेंद्रू ने कहा पौधे ही पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाते हैं, लोगों को ताजा शुद्ध आक्सीजन मुहैया कराते हैं। कुलविंदर फुल्ल ने सभी आए हूए सदस्यों का धन्यवाद किया। इस मौके पर वी डी जी 2 एन के महेंद्रू , असिस्टैंट गवर्नर जी डी कुन्द्रा, पूर्व प्रधान केवल शर्मा,संजीव गंभीर, हर्षवर्धन शर्मा, मनीष लड़ोइया, अभिनाश गौतम, राजेश, राजेन्द्र कुमार, विक्रम भसीन, नीरज कपूर एंव अन्य सदस्य उपस्थित हुए।
Check Also
सीपीआई (एम) पंजाब राज्य कमेटी का दो दिवसीय 24वां राज्य सम्मेलन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ
कॉमरेड सुखविंदर सिंह सेखों को सर्वसम्मति से लगातार तीसरी बार सीपीआई (एम) के राज्य सचिव …