अमृतसर (प्रतीक) :- बी बी के डी ए वी काॅलेज फाॅर विमेन, अमृतसर की छात्राओं ने आस्ट्रेलिया आधारित माइक्रोसाॅफ्ट पार्टनर्ज़ कम्पनी ऐ ओ एस सी में शामिल होकर काॅलेज का नाम रोशन किया। यह कम्पनी एप्लीकेशन एवं साॅफ्टवेयर डवैलपमैंट में व्यापक समाधान प्रस्तुत करने के साथ-साथ आॅफशौर अकाउण्टिंग और बुककीपिंग सेवाएँ प्रदान करती है। काॅलेज प्लेसमैंट ड्राईव में, भर्ती पैनल द्वारा चैदह छात्राओं का चयन किया गया। चयन प्रक्रिया में तकनीकी टैस्ट के पश्चात् एच आर साक्षात्कार लिया गया। प्रिंसिपल डाॅ ़पुष्पिन्दर वालिया ने चयनित छात्राओं को इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर बधाई दी। उन्होने प्रो मनोज पुरी और उनकी टीम द्वारा किए गए नियमित प्रयत्नों की प्रशंसा भी की।
Check Also
बच्चों ने रैली के माध्यम से नो टू चाइना डोर का दिया संदेश
चाइना डोर को करें अलविदा, अपनाएं पर्यावरण अनुकूल विकल्प जालंधर (अरोड़ा) :- सीटी यूनिवर्सिटी के …