मेयर वर्ल्ड स्कूल में ठंडे- मीठे जल की छबील

जालंधर (अरोड़ा) :- मेयर वर्ल्ड स्कूल में दिनांक 10 जुलाई 2024, दिन बुधवार को ग्यारहवीं कक्षा के छात्रों द्वारा फुलकारी संस्था के साथ मिलकर ठंडे- मीठे जल की छबील लगायी गई। मेयर वर्ल्ड स्कूल हमेशा से ही समाजसेवा के कामों में आगे रहा है। विद्यालय में छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ नैतिक मूल्यों के महत्त्व की जानकारी देना, विद्यालय का मुख्य लक्ष्य रहा है। यह बात सत्य है कि मनुष्यता की सेवा सबसे बड़ी सेवा होती है और आज के समय में बच्चों को यह बात सीखनी अत्यंत ज़रूरी है, इसीलिए इस बात को ध्यान में रखते हुए इस छबील में विद्यार्थियों ने सारा कार्य स्वयं किया उन्होंने ठंडे जल में शरबत मिलाते हुए मीठा जल बनाया।

फुलकारी संस्था जनकल्याण हेतु कार्य करने में हमेशा ही तत्पर रही है। इस संस्था की यूनिट एवं विद्यालय के विद्यार्थियों ने मिलकर इस भीषणगर्मी में आने- जाने वाले राहगीरों को गर्मी से राहत देने हेतु सभी को ठंडा-मीठा जल पिलाया तथा इस समाज सेवा के तहत राहगीरों ने सभी को आशीर्वाद भी दिया। विद्यार्थियों के साथ- साथ अध्यापकवृंद ने भी इस छबील की सेवा में अपना योगदान दिया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रबंधक कमेटी भी मौजूद थी। उन्होंने बच्चों को इस तरह की गतिविधियों में भाग लेते रहने के लिए प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि बच्चों को इस प्रकार की समाज-सेवा में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए, जिससे उनके अंदर मानव- कल्याण की भावना पैदा हो तथा विद्यार्थियों को ऐसे अवसरों में अपना पूरा योगदान देना चाहिए।

Check Also

जैव प्रौद्योगिकी: भारत में एक उभरता हुआ करियर विकल्प – डी.ए.वी. कॉलेज जालंधर में अवसरों की भरमार

जलंधर (अरोड़ा) :- बायोटेक्नोलॉजी एक तेजी से बढ़ते क्षेत्र के रूप में उभरा है, जो …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *