सेंट सोल्जर मैनेजमेंट एंड टेक्निकल इंस्टिट्यूट में युवा कर सकेंगे मास्टर्स इन जर्नलिज्म एवं एमएससी फैशन डिजाइनिंग

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन्स के मैनेजमेंट एंड टेक्निकल इंस्टिट्यूट को हाल ही में आई.के.जी.पी.टी.यू द्वारा मास्टर्स इन जर्नलिज्म एवं एमएससी फैशन डिजाइनिंग के लिए मंजूरी मिल गई है। ग्रुप चेयरमैन अनिल चोपड़ा एवं वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने बताया की कॉलेज में केवल पंजाब राज्य से ही नहीं बल्कि पुरे उत्तरी भारत से छात्र बी.बी.ए, बी.सी.ए, बी.ए-जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन, बी.एस.सी फैशन डिजाइनिंग, बी.एस.सी मेडिकल लैब साइंसेज, एम.बी.ए, एम.सी.ए, एम.एस.सी मेडिकल माइक्रो बायोलॉजी पाठ्यक्रमों में शिक्षा प्राप्त कर अपनी सेवाएं पुरे विश्व में निभा रहे हैं। कॉलेज शाखा के स्टाफ सदस्यों का मुख्य सकेंद्रित छात्रों को सैद्धांतिक दृष्टिकोण के साथ साथ व्यावहारिक दृष्टिकोण पर रहता है। कॉलेज परिसर में सभी पाठ्यक्रमों के छात्रों के लिए प्रैक्टिकल लैब्स उपलब्ध है। जिसमें मीडिया के छात्रों के लिए पंजाब का बेहतरीन ऑडियो विडिओ स्टूडियो, फैशन डिजाइनिंग के छात्रों के लिए फैशन स्टूडियो एवं कंप्यूटर लैब्स तथा मेडिकल छात्रों के लिए पूरी तरह सुसज्जित प्रयोगशालाएँ शामिल है। उन्होंने बताया कि कॉलेज की प्लेसमेंट शत प्रतिशत चल रही है, जिससे कॉलेज के छात्र आज देश के उच्च कंपनियों में अपनी सेवा निभा रहे है।

Check Also

केएमवी की छात्राओं ने विश्व पृथ्वी दिवस पर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

छात्राओं ने पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए विभिन्न गतिविधियों में बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *