Wednesday , 23 October 2024

बी बी के डी ए वी काॅलेज फाॅर विमेन का इण्डिया टुडेज़ की बेस्ट काॅलेज रैकिंग लिस्ट आॅफ इण्डिया’ में श्रेष्ठ प्रदर्शन

अमृतसर (प्रतीक) :- बी बी के डी ए वी काॅलेज फाॅर विमेन, अमृतसर ने इण्डिया टुडेज़ 2024 एडिशन मे ’बेस्ट काॅलेज रैंिकंग लिस्ट आॅफ इण्डिया’ की विभिन्न श्रेणियों में शानदार स्थान अर्जित किए। यहाँ यह विशेष रूप से उल्लेखनीय है कि राष्ट्रव्यापी काॅलेजिज की श्रेणी ’बेस्ट वैल्यू फाॅर मनी’ में बी बी के ने पाँचवां स्थान प्राप्त किया। काॅलेज ने 6 विभिन्न श्रेणियों में रैंिकंग के लिए अप्लाई किया था एवं सभी में उसने अच्छी रैंिकंग प्राप्त की। काॅलेज ने फैशन में 32वाँ, माॅस कम्युनिकेशन में 43वाँ, बी सी ए में 51वाँ, बी काॅम मंे 77वाँ, बी बी ए में 91वाँ और सांइसिज़ में 97वाँ रैंक प्राप्त किया। यहां यह विशेष रूप से ध्यान देने योग्य है कि काॅलेज प्रतिवर्ष रैंिकंग के लिए आवेदन करता है और क्रमशः प्रतिवर्ष इसकी रैकिंग में सुधार हो रहा है। इण्डिया टुडे, भारत की एक प्रतिष्ठित पत्रिका है, जो पिछले 25 वर्षों से भारत के काॅलेजिज़ की रैंकिग एवं गुणवत्ता का मूल्यांकन कर रही है। इस मूल्यांकन के लिए अलग-अलग श्रेणियों में विशेषकर पाँच व्यापक पैरामीटर निर्धारित किए गये थे जैसे-इनटेक क्वालिटी एण्ड़ गवर्नेंस, अकादामिक एक्सेलेंस, इन्फ्रास्ट्रकचर एण्ड लिविंग एक्सपिरिएंस, पर्सनैलिटी एण्ड लीडरशिप डवैलपमैंट, करियर प्रोग्रेशन एण्ड़ प्लेसमैंट। प्रिंसिपल डाॅ ़पुष्पिन्दर वालिया ने इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर काॅलेज की छात्राओं और स्टाफ को बधाई दी। उन्होंने विशेष तौर पर बल देते हुए कहा कि इण्डिया टुडे की रैंकिंग स्टेकहोल्डर्ज़ के लिए जैसे नियोक्ता, अभिभावक एवं पाॅलिसीमेकर्ज़ के लिए मील के पत्थर का काम करती है। डाॅ ़वालिया ने पूरे वर्ष काॅलेज स्टाफ द्वारा किए जाने वाले नियमित प्रयत्नों पर बल देते हुए कहा कि प्रशंसनीय परिणामों में फैकल्टी मैंबर्ज़ की कक्षायों एवं पाठ्रयक्रम से इतर कार्यों में उल्लेखनीय प्रतिबद्धता रही है।

Check Also

सीटी पब्लिक स्कूल में सहोदिया फायरलेस कुकिंग प्रतियोगिता का किया आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- सीटी पब्लिक स्कूल ने सहोदय फायरलेस कुकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया, जिसमें …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *