– शिव पूजा व जयकारो के साथ आरती देवा जी महाराज ने किये सभी कारज-
28 जून को शिव जागरण के साथ होगी भंडारे की शुरुआत- अशोक बेदी
अमृतसर (परदीप) – अमरनाथ यात्रा को लेकर कठुआ खरोट मोड़ में लंगर भंडारा लगाने वाली सस्था ‘शिवोहम सेवा मंडल’ छेहरटा अमृतसर के चेयरमैन अशोक बेदी व मेम्बरों सहयोगीयो की और से राशन समाग्री ट्रक रवाना किया गया।जिस दौरान विशेष तौर पर परम संत अद्वैत स्वरूप आरती देवा जी महाराज व गोल बाग से महत विशाल शर्मा पुहंचे व राशन सामग्री ट्रक को रवाना किया। राशन सामग्री ट्रक रवानगी करने से पहले बाबा भौड़े वाला मंदिर में विद्युत के अनुसार आरती देवा जी महाराज की और पूजा की गई जिस दौरान पूजा में सभी मेंबर व सहयोगी मैजूद रहे।
चेयरमैन अशोक बेदी ने बताया कि 29 जून को अमरनाथ यात्रा शुरू हो रहे हैं जिस दौरान 28 तारीख को शिवोहम सेवा मंडल की और से कठुआ खरोट मोड में लंगर भंडारे की शुरुआत की जा रही है। जिस दौरान आज लंगर भंडारे के लिए शिव भोलेनाथ की कृपा व आरती देवा जी महाराज के आशीर्वाद के साथ राशन सामग्री ट्रक रवाना किए गए। उन्होंने कहा कि 28 जून रात शिव जागरण के साथ भंडारे की शुरुआत होगी, जिस दौरान सभी कारज पूजा आरती देवा जी महाराज करेंगे। उन्होंने कहा कि शुरू किया गया लंगर भंडारा 24 घंटे चलेगा और मेडिकल की सुविदा भी होगी व छोटे बच्चों के ढूध सेवा भी मैजूद रहेगी।
इस मौके डॉ अश्विनी मनन, ललित, डिंपल पंडित,पवन कुमार चक्की वाले, आप नेता मुखविंदर सिंह,रमन रम्मी, दीपक खन्ना, विक्की खन्ना, विनय शर्मा, सुमित शास्त्री,गोयल, मानव सोढ़ी,विपन सुक्ला,दीपक बहल, दीपक भारद्वाज, सुरेंद्र मित्तल,संदीप रामपाल,पंडित रिकेश देव, अमन रामपाल, दीपक रामपाल, कुलदीप शर्मा, ओम प्रकाश शर्मा, अजय शर्मा, रोमी, राजकुमार बेदी, विशाल बेदी, सुशील नारंग,गौरव शर्मा,सुमित शास्त्री,विक्की मामा मैजूद थे।