जालंधर (अरोड़ा) :- हंसराज महिला महाविद्यालय की एमएससी फिजिक्स सेमेस्टर-1 की छात्राओं ने यूनीवर्सिटी पोजीशन प्राप्त कर कालेज का मान रोशन किया है। कु. साहिबप्रीत कौर ने 8.73 एसजीपीए प्राप्त कर प्रथम, कु. किरण ने 8.36 एसजीपीए प्राप्त कर द्वितीय, कु. अनुराधा ने सातवां तथा कु. मनजोत ने आठवां स्थान प्राप्त किया। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने छात्राओं, विभागाध्यक्षा डॉ. सलोनी शर्मा व फैकल्टी सदस्यों सुशील कुमार व डॉ. सिम्मी को भी बधाई दी।
Check Also
एचएमवी की छात्राओं ने जीते ढेरों ईनाम
जालंधर (अरोड़ा) :- स्वच्छ भारत अभियान के दस साल पूरे होने पर डॉ. बी.आर. आंबेडकर …