जालंधर (अरोड़ा) :- हंसराज महिला महाविद्यालय की एम.वॉक मेंटल हैल्थ काउंसलिंग सेमेस्टर एक की छात्राओं ने यूनिवर्सिटी में शानदार परिणाम प्राप्त कर कालेज का मान बढ़ाया है। प्रियांशु ने 9.20 एसजीपीए प्राप्त कर प्रथम स्थान, हरसिमरत ने 8.40 एसजीपीए प्राप्त कर दूसरा स्थान, ग्रेस एडविन ने 8.30 एसजीपीए प्राप्त कर तीसरा स्थान, प्रेरणा सिंह ने 8.10 एसजीपीए प्राप्त कर चौथा स्थान, तनीषा महेन्द्रू ने 8 एसजीपीए प्राप्त कर पांचवा स्थान प्राप्त किया। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने छात्राओं एवं विभागाध्यक्षा डॉ. आशमीन कौर को बधाई दी।
Check Also
बी. बी.के डी.ए.वी महाविद्यालय में नववर्ष 2025 के उपलक्ष्य पर वैदिक हवन यज्ञ का आयोजन
अमृतसर (प्रतीक) :- बी बी के डी ए वी कॉलेज की आर्य युवती सभा द्वारा …