जालंधर (परवीन कुमार) – पंजाबी मूवमेंट एसोसिएशन ऑफ ऑस्ट्रेलिया द्वारा 19वां “मेला तीयां दा” का आयोजन “ब्लैक टाउन लीजर सेंटर स्टैनहोप” में बड़ी धूमधाम से किया गया। मेले के बारे में जानकारी देते हुए कमलदीप कौर और वरुण तिवारी ने बताया कि इस मेले में दो साल के बच्चों से लेकर 85 साल की महिलाओं तक ने हिस्सा लिया और पंजाबी संस्कृति से जुड़े तमाम तरह के कार्यक्रम पेश किए। उन्होंने कहा कि हर साल की तरह इस साल भी यह मेला सुपर डुपर रहा।इस मौके पर कई वरिष्ठ हस्तियां भी मौजूद रहीं और मेले का लुत्फ उठाया। सिडनी में आयोजित 19वां “मेला धीयां दा” सुपर डुपर रहा।
Check Also
सागर वेलफेयर सोसाइटी ने अविनाश मानक को चुनाव में जीत प्राप्त करने पर किया सम्मानित
जालंधर (मक्कड़) – सागर वेलफेयर सोसाइटी के चेयरमैन सतपाल कलेर, प्रधान रविदास मंदिर गांधी कैंप …