जालंधर (अरोड़ा) :- लायलपुर खालसा कॉलेज, जालंधर की गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी द्वारा घोषित बी. डिजाइन (मल्टीमीडिया) सेमेस्टर 3 की छात्रा तमनप्रीत कौर ने 550 में से 478 अंक हासिल कर यूनिवर्सिटी मेरिट में पांचवां स्थान हासिल किया। इस अवसर पर सरदारनी बलबीर कौर प्रधान गवर्निंग काउंसिल ने विद्यार्थियों और अध्यापकों को विशेष रूप से बधाई दी। प्राचार्य डाॅ. जसपाल सिंह ने छात्र को भविष्य में और अधिक मेहनत और लगन से पढ़ाई करने के लिए प्रोत्साहित किया और बताया कि कॉलेज की ओर से मेरिट वाले जरूरतमंद छात्रों को सभी प्रकार की सुविधाओं के अलावा फीस में भारी छूट दी जा रही है। मौके पर प्रो. संजीव कुमार आनंद कंप्यूटर साइंस विभाग के अध्यक्ष प्रो. संदीप बासी, प्रो. मंदीप सिंह, डाॅ. संदीप सिंह, डाॅ. दलजीत कौर और प्रो. नवनीत कौर भी मौजूद रहीं।
Check Also
दोआबा कालेज में दीप उत्सव आयोजित
जालंधर (अरोड़ा) :- दोआबा कालेज के ईसीए विभाग द्वारा दीप उत्सव का आयोजन किया गया …