पासवान करेंगे खाद्य प्रोसेसिंग विभाग का चिराग रोशन: संजीव थापर

पंजाब यूथ प्रधान संजीव थापर ने चिराग व रवनीत बिट्टू को दी शुभकामनाएं

जालंधर (अरोड़ा) :- लोक जनशक्ति पार्टी पासवान के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने अपने हिस्से की समस्त पांचों सीटें जीत कर एनडीए की मोदी सरकार को मजबूत करने में अहम योगदान दिया है। उपरोक्त बातें कहते हुए लोजपा पंजाब के यूथ प्रधान संजीव थापर ने कहा कि मोदी सरकार ने चिराग पासवान को खाद्य प्रोसेसिंग मंत्रालय की अहम जिम्मेदारी दी है, जिसके लिए मोदी सरकार का वह धन्यवाद करते हैं। संजीव थापर ने चिराग पासवान को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि चिराग, अपने पिता स्वर्गीय रामविलास पासवान की राह पर चलते हुए गरीब और पिछड़े वर्ग के उत्थान हेतु प्रयासरत हैं। उन्होंने कहा कि अपनी ईमानदारी के कारण चिराग पासवान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की पहली पसंद हैं और चिराग भी ईमानदारी और मेहनत से अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे। थापर ने कहा कि नौजवान कैबिनेट मंत्री पासवान अब खाद्य प्रोसेसिंग विभाग का चिराग रोशन करेंगे तथा मंत्रालय की योजनाओं को जमीनी स्तर पर लागू करते हुए आर्थिक पक्ष से कमजोर वर्ग के उत्थान के लिए प्रयास करेंगे। उन्होंने खाद्य प्रोसेसिंग मंत्रालय के राज्य मंत्री रवनीत बिट्टू को भी शुभकामनाएं दीं। उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि पंजाब की भलाई के लिए खाद्य प्रोसेसिंग मंत्री चिराग पासवान तथा खाद्य प्रोसेसिंग राज्य मंत्री रवनीत बिट्टू द्वारा पंजाब में अहम प्रोजेक्ट स्थापित करने के प्रयास किए जाएंगे।

Check Also

एच.आई.वी. एड्स और नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए और अधिक सक्रियता से काम करने को कहा

जालंधर (अरोड़ा) :- युवा सेवाएं विभाग, जालंधर ने पंजाब राज्य एड्स कंट्रोल सोसाइटी के सहयोग …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *