जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं आटोनामस संस्था, कन्यामहाविद्यालय, जालंधर सदा छात्राओं को पुस्तकीयज्ञान के साथ-साथ व्यावहारिक जानकारीप्रदान करवाने के लिए प्रयत्नशील है। इस हीसोछ के अंतर्गत के.एम.वी. में स्थापित किए गएबोटैनिकल गार्डन का मकसद छात्राओं कोवैज्ञानिक तथा व्यावहारिक शिक्षा प्रदानकरना है। विभिन्न जड़ी-बूटियों चिकित्सक तथासजावटी शानदार पौधों के साथ सभी ऋतुओं मेंजीवंत यह गार्डन विद्यालय की खूबसूरती को बढ़ानेके साथ-साथ छात्राओं को कमल के पौधे के समेतविभिन्न फूलों एवं फलों की प्रजातियों के संरक्षणएवं महत्व के बारे में प्रैक्टिकल जानकारीप्रदान कर रहा है। प्रत्येक पौधे को लेबल करउसके रिकॉर्ड को पौधों से संबंधित अध्ययन मेंउपयोग किया जाता है। विद्यालय प्रिंसीपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने बताया कि कन्या महाविद्यालय सदा छात्राओं के सर्वपक्षीय विकास कोकेन्द्र में रखता है और यह प्रयत्न इस दिशा मेंएक विकासशील कदम है। आगे बात करते हुएउन्होंने कहा कि बोटैनिकल गार्डन छात्राओं के लिए किसी भी पौधे के विकास पड़ावो उनके आकार तथा व्यवहार को जानने में कारगरमाध्यम है जहां खुले माहौल में छात्राएंविषय की व्यवहारिक जानकारी हासिल कररही है।
Check Also
बी. बी. के डी. ए. वी कॉलेज फॉर विमेन में महात्मा आनंद स्वामी जी के जन्मोत्सव के उपलक्ष्यमें विशेष वैदिक हवन यज्ञ का आयोजन
अमृतसर (प्रतीक) :- बी. बी. के डी. ए. वी. कॉलेज फॉर विमेन के प्रांगण में …