डिप्स के विद्यार्थियों ने नीट रिजल्ट में चमकाया ग्रुप का नाम

जालंधर (अरोड़ा) :- मेडिकल में दाखिले के लिए ली गयी प्रवेश परीक्षाराष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश (नीट ) मेंडिप्स ग्रुप के विधियार्थिओं का नतीजा बेहतरीन रहा ।इसमें इसमें रुद्रांश, सुमनदीप कौर, कीर्ति, जशनप्रीत कौर, रणबीर सिंह, दीपांक्षा सियाऔरगुरमनदीप सिंह नेएमबीबीएस के लिए अपनी सीट सुरक्षित कर ली है।स्कूल के प्रिंसिपलों ने पूरे परिवार और बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले विधियार्थिओं को बधाई दी और उन्हें कड़ी मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित किया। डिप्स चेन के एमडी सरदार तरविंदर सिंह और डिप्स चेन की सीईओ मोनिका मंडोत्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह हमारी संस्था के लिए गर्व की बात है कि हमारी संस्था से शिक्षा प्राप्त कर बच्चे डॉक्टर, वकील, शिक्षक आदि बनकर विभिन्न क्षेत्रों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।उन्होंने सभी विद्यार्थिओं को सराहा और भविष्य में भी कड़ा परिश्रम करते हुए उपलब्धियां हासिल करने के साथ साथ डॉक्टर बनकर सेवा कार्य में जुटने के लिए प्रेरित किया।उन्होंने कहा की इस उपलब्धि का श्रेय जहां शिक्षओं को जाता है, वहीँ विद्यार्थिओं की मेहनत और परिजनों के बेहतरीन सपोर्ट को भी मिलता है।

Check Also

केएमवी की छात्राओं ने विश्व पृथ्वी दिवस पर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

छात्राओं ने पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए विभिन्न गतिविधियों में बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *