Wednesday , 23 October 2024

सेंट सोल्जर कॉलेज ऑफ एजुकेशन, जालंधर में ‘विश्व पर्यावरण दिवस’ मनाया गया

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- सेंट सोल्जर कॉलेज ऑफ एजुकेशन, जालंधर में एन.एस.एस. विभाग की ओर से ‘विश्व पर्यावरण दिवस’ मनाया गया। इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्या डॉ. अलका गुप्ता ने विद्यार्थियों को पर्यावरण का ध्यान रखने के लिए प्रेरित किया ताकि हम अपनी धरती को आने वाली पीढ़ियों के लिए सुंदर रहने योग्य बना सकें।

इस अवसर पर छात्रों ने ई-कचरा एकत्र किया ताकि पर्यावरण को प्रदूषण से बचाया जा सके और इसका उचित तरीके से पुनर्चक्रण किया जा सके। इस कार्यक्रम का आयोजन एन. जी. ओ पहल के सहयोग से अंजाम दिया गया। छात्रों को ई-कचरे के खतरों से अवगत कराया गया और इसके पुनर्चक्रण के बारे में जागरूक किया गया। विद्यार्थियों ने पोस्टर के माध्यम से समाज में पर्यावरण को स्वच्छ रखने का संदेश दिया। कॉलेज की इस पहल पर ग्रुप चेयरमैन अनिल चोपड़ा और वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने कॉलेज प्रिंसिपल, स्टाफ सदस्य और स्टूडेंट्स की सराहना की और समाज को स्वच्छ पर्यावरण बनाने का संदेश दिया।

Check Also

सीटी पब्लिक स्कूल में सहोदिया फायरलेस कुकिंग प्रतियोगिता का किया आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- सीटी पब्लिक स्कूल ने सहोदय फायरलेस कुकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया, जिसमें …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *