जालंधर (अरोड़ा) :- पंजाबी के मशहूर गाय·-अभिनेता गिप्पी ग्रेवाल, प्रिंस कमलजीत और प्रतिभाशाली अभिनेत्री हिना खान ने अपनी आगामी फिल्म शिंदा शिंदा नो पापा का प्रचार करने के लिए हंसराज महिला महाविद्यालय का दौरा किया। इस अवसर पर प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने पंजाबी सभ्याचार का प्रतीक फुलकारी से अतिथियों का स्वागत किया और उपस्थित अतिथियों द्वारा पौधारोपण करवा कर समाज को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि पंजाबी फिल्में वास्तव में पंजाबी कला और संस्कृति को बढ़ावा देती हैं एवं फिल्म की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी। फिल्म के ट्रेलर को छात्राओं के साथ सांझा किया गया एवं फिल्म के डायलॉग और गीतों के माध्यम से वातावरण को आनंदमय बनाया गया। समस्त समारोह का आयोजन डॉ. रमा शर्मा एवं अरविंदर बेरी के संरक्षण में किया गया। मंच संचालन आर.जे. करन ने किया। इस अवसर पर नवरूप, डीन यूथ वैलफेयर, आशमीन कौर, डीन आईक्यूएसी, डॉ. ज्योति गोगिया, डॉ. शालू बत्तरा एवं स्कूल सैक्शन के अध्यापकगण भी उपस्थित रहे।
Check Also
एपीजे की छात्रा दिया भल्ला ने ‘पंजाब राज्य योग चैंपियनशिप’ में कांस्य पदक जीता
जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे स्कूल महावीर मार्ग जालंधर की कर्मनिष्ठ, प्रतिभावान सुषमा पॉल बर्लिया (चेयरपर्सन, …