सत्यनारायण मंदिर में अक्षत कलश वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया

जालंधर (अरोड़ा) :- 22 जनवरी 2024 को अयोध्या जी में श्री राम जन्मभूमि पर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, संपूर्ण भारतवर्ष में इस अभूतपूर्व अवसर का उत्साह है | इस अवसर पर श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र समिति द्वारा सभी को श्री राम जी द्वारा आमंत्रण के रूप मे अक्षत (पीले चावल) के रूप मे भेजा जा रहा है |

इसी योजना को आगे बढ़ाते हुए आज दिनाँक 30/12/23 दिन शनिवार प्रात: 10:30  सत्यनारायण मंदिर ,जालंधर में अक्षत कलश वितरण कार्यक्रम का आयोजन श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र एवं  मंदिर कमेटी द्वारा किया गया | इस अवसर पर अयोध्या जी से आए पूज्य अक्षत कलश 11 मंदिर कमेटियों को हवन उपरांत दिए गए! सभी से नगर संयोजक अशोक अग्रवाल द्वारा राम दूत बनकर घर घर प्रभु श्री राम जी का आमंत्रण पहुंचाने का आव्हान किया गया ! इस अवसर पर 100 से अधिक राम दूत उपस्थित हुए!

Check Also

वृंदावन चंद्रोदय मंदिर द्वारा अमृतसर में मनाया जायेगा श्रीकृष्ण का छठी महोत्सव

अमृतसर/ परदीप – विश्व का सबसे ऊंचा बनने वाला मंदिर, वृन्दावन चंद्रोदय मंदिर , द्वारा …