ओम दिव्या प्रेम मंदिर में स्वामी प्रेमानंद सरस्वती जी का 102 वां जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाया गया

जालंधर/परवीन – बद्री कॉलोनी, बस्ती दानिशमंदा में ओम दिव्या प्रेम मंदिर में स्वामी प्रेमानंद सरस्वती जी का 102वां जन्मदिन प्रधान वरिंदर परताप, सचिव सुशिल कनोजिया व् सचदेवा की अध्यक्षता में बहुत ही धूमधाम से मनाया गया।

जन्मदिन के उपलक्ष्य में मंदिर में कीर्तन का आयोजन  किया गया। कीर्तन में शशिकांत कनोजिया, सुशील कनोजिया, कौशल के इलावा सारी मंडली के सदस्यों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।

कीर्तन के इलावा मंदिर में पादुका पूजन एवं प्रवचन भी हुये।

इस अवसर पर ओम प्रकाश की तरफ से जल सेवा भी की गई जिनके साथ दीपक कनोजिया, वीर व् जगदीश कनौजिया ने भी सहयोग दिया।

भंडारा के बाद कीर्तन की समाप्ति हुई।

Check Also

वृंदावन चंद्रोदय मंदिर द्वारा अमृतसर में मनाया जायेगा श्रीकृष्ण का छठी महोत्सव

अमृतसर/ परदीप – विश्व का सबसे ऊंचा बनने वाला मंदिर, वृन्दावन चंद्रोदय मंदिर , द्वारा …