(Date : 26/April/2424)

(Date : 26/April/2424)

मेरी मां ने भी प्रियंका गांधी की मां की तरह अपने मंगलसूत्र की कुर्बानी दी: विधायक विक्रमजीत सिंह चौधरी | सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के विद्यार्थियों ने जे.ई.ई मेन परीक्षा में अपने ग्रुप का नाम रोशन किया | के.एम.वी. में वैल्यू एडेड सोशल आउटरीच प्रोग्राम | इनोसेंट हार्ट्स के छात्रों का जे.ई.ई मेन्स-2024 में उत्कृष्ट प्रदर्शन | एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्टस जालंधर के विद्यार्थियों ने निःशुल्क सौंदर्य और त्वचा देखभाल समाधान सीखे |

डिप्स उग्गी में परिवार का महत्व पर कार्यक्रम आयोजित






जालंधर: परिवार एक एेसा शब्द जिस में किसी भी व्याक्ति का सम्पूर्ण जीवन समाता है। जो एक मासूम बच्चे के जन्म से लेकर मरन तक उसके हर सुख दुख में उसके साथ रहता है। आज डिप्स स्कूल उग्गी में परिवार का महत्व पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिस में चारों सदनों के विद्यार्थियों ने वन एक्ट प्ले के माध्यम से विद्यार्थियों को संयुक्त परिवार तथा एकल परिवार के महत्व के बारे में सझाया। यह गतिविधि प्रिंसीपल वनीता चड्डा की अध्यक्षता में की गई। वन एक्ट प्ले का आगाज़ सुबह की प्रार्थना सभा के उपरांत किया गया। जिस में चारों सदनों के विद्यार्थियों ने परिवार के महत्व से सबको अवगत करवाया। सफायर सदन द्वारा यह दिखाया गया कि आज का समाज किस दिशा की ओर जा रहा है जहां सब एकल परिवार में रहना पसंद करते है । क्योंकि एेसे परिवार में किसी के जीवन में दूसरा हस्ताक्षेप नही करता । घर के चारों सदस्य माता पिता तथा बच्चे आपस में प्यार बनाते हुए आराम से अपनी जीवन व्यतीत करते है। वहीं पर्ल सदन द्वारा यह दिखाया गया कि संयुक्त परिवार ही सबसे उच्च परिवार है जहां सभी रिश्ते आपस में मिलकर रहते है। छोटो को बड़ों का डर तथा आखों में शर्म होती है । घर का हर बच्चा किसी भी गल्त कार्य को करने से पहले सौ बार सोचता है । संयुक्त परिवार की आने पाढ़ी अपनी परम्परा अपनी विरासत को नजंदीक से पहचान सकती है। संयुक्त परिवार बच्चों को आपस में मिलकर रहने का संदेश देता है। इसी दौरान डायमंड हाउस ने दोनो प्रकार के परिवार के लाभ तथा हानियों से अवगत करवाया तथा संदेश दिया कि दोनो की अपना महत्व है ।इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसीपल ने कहा कि यह गतिविधि विद्यार्थियों को शिक्ष के साथ साथ नैतिक मूल्यों को ग्रहण करवाने के उदेश्य से आयोजित की गई तथा वह भविष्य में भी इस प्रकार की गतिविधियों को आयोजित करवाते रहेंगे।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar