(Date : 26/April/2424)

(Date : 26/April/2424)

मेरी मां ने भी प्रियंका गांधी की मां की तरह अपने मंगलसूत्र की कुर्बानी दी: विधायक विक्रमजीत सिंह चौधरी | सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के विद्यार्थियों ने जे.ई.ई मेन परीक्षा में अपने ग्रुप का नाम रोशन किया | के.एम.वी. में वैल्यू एडेड सोशल आउटरीच प्रोग्राम | इनोसेंट हार्ट्स के छात्रों का जे.ई.ई मेन्स-2024 में उत्कृष्ट प्रदर्शन | एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्टस जालंधर के विद्यार्थियों ने निःशुल्क सौंदर्य और त्वचा देखभाल समाधान सीखे |

समर्पण शाखा ने आयोजित किया परिवार मिलन समारोह






जालंधर: भारत विकास परिषद् समर्पण शाखा के सरंक्षक जी .डी.कुन्द्रा के दिशा निर्देश तथा प्रांतीय महासचिव सर्वेश शर्मा की अध्यक्षता में परिवार मिलन समारोह का आयोजन किया गया । जिसमे पूर्व मेयर एवं पूर्व मंत्री जयकिशन सैनी मुख्य अतिथि एवं नव निर्वाचित पार्षद मदन लाल खिंदर ने उपस्थित होकर परिवार मिलन की शाखा को चार चाँद लगा दिए । सर्व प्रथम शाखा अध्यक्ष नरिंदर ग्रोवर ने सभी आए हुए अतिथियो एवं सदस्यों का स्वागत किया । सचिव अश्वनी शाही ने इस वर्ष दौरान किये गए सेवा तथा संस्कार के सभी कामो को विस्तृत रिपोर्ट पेश की । कार्यकर्म अध्यक्ष सर्वेश शर्मा ने देश भर में किये जा रहे प्रकल्पो के बारे समानिन्त अतिथियों को जानकारी दी ।

सरंक्षक जी .डी.कुन्द्रा ने व्यंग्यात्मक प्रश्न मन्त्र द्वारा सभी सदस्यों को गिफ्ट दे कर समानिन्त किया । बच्चो ने अपनी गेम द्वारा समय को शानदार बना दिया सभी बच्चो को इनाम दिए गए । इस मौके पर अंतर्राष्ट्रीय टेबल टैनिस खिलाडी विकास महाजन जिसने अभी अभी लंका में खेले गए मैच में पाकिस्तान को हराकर गोल्ड मेडल जीता उसको समानिन्त किया गया । मुख्य अतिथि जयकिशन सैनी परिषद् द्वारा किये जा रहे कार्यो से बहुत खुश हुए विशेषकर निशुल्क चलाये जा रहे पहला कदम स्कूल की बहुत प्रशंसा की और हर प्रकार का सहयोग देने का आश्वासन दिया । पार्षद मदना लाल खिंदर ने भी कदम स्कूल की बहुत प्रशंसा की और हर प्रकार का सहयोग देने का आश्वासन दिया । समानिन्त अतिथि संजीव प्रभाकर ने परिषद् की सराहना की । इस कार्यकर्म को सफल बनाने में कुलविंदर फूल, एन.के .महेन्द्रु, दया किशन छाबड़ा, जगन नाथ सैनी, जे एस सेहमबि, अनिल कुंद्रा, सुरिंदर आर्य, डी एस जोहल, सुभाष सैनी, रविंदर ग्रोवर का विशेष सहयोग रहा ।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar