(Date : 26/April/2424)

(Date : 26/April/2424)

जिला चुनाव अधिकारी कम डी सी ने एन जी ओ और क्लबों को वोटर जागरूकता अभियान का हिस्सा बनाने का दिया न्योता | मेरी मां ने भी प्रियंका गांधी की मां की तरह अपने मंगलसूत्र की कुर्बानी दी: विधायक विक्रमजीत सिंह चौधरी | सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के विद्यार्थियों ने जे.ई.ई मेन परीक्षा में अपने ग्रुप का नाम रोशन किया | के.एम.वी. में वैल्यू एडेड सोशल आउटरीच प्रोग्राम | इनोसेंट हार्ट्स के छात्रों का जे.ई.ई मेन्स-2024 में उत्कृष्ट प्रदर्शन |

के.एम.वी. में शुरु होगी टू नो युअर फ्रैंडस-इंटरनैट एवं मोबाइल विषय पर निशुल्क कंप्यूटर वर्कशाप






महिलाओं एवं वरिष्ठ नागरिकों के लिए इंटरनेट फ्रैंडली बनने का सुनहरा अवसर

जालंधर:- भारत की विरासत संस्था कन्या महाविद्यालय-ऑटोनॉमस कालेज, जालंधर के पोस्ट ग्रैजूएट डिपार्टमैंट आफ कंप्यूटर साइंस एंड एप्लीकेशन द्वारा 4 दिसंबर से 16 दिसंबर 2017 तक दो साप्ताहिक महिलाओं एवं वरिष्ठ नागरिकों के लिए निशुल्क टू नो युअर फ्रैंडस-इंटरनैट एवं मोबाईल विषय पर वर्कशाप लगाई जा रही है। इस वर्कशाप का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक रखा गया है। कालेज प्राचार्य प्रोफैसर अतिमा शर्मा द्विवेदी ने इस वर्कशाप के बारे में बपताया कि कालेज अपने सामाजिक सरोकारों के तहत समाज के महत्वपूर्ण वर्ग महिलाओं एवं वरिष्ठ नागरिकों को तकनीकी फ्रैंडली बनाने का किाम्मा उठाते हुए इस कार्यशाला का आयोजन कर रहा है। इस कार्यशाला में उन्हें रोजमर्रा में गैजेट्स के उपयोग करने के तरीकों और उनके विभिन्न उपयोग के बारे में बताया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस कार्यशाला में कंप्यूटर के बेसिक माडयूल भी निशुल्क उन्हें सिखाएं जाएंगे। इस वर्कशाप में विभाग के अध्यापक रचनात्मक माडयूल्ज द्वारा उन्हें नेट बैंकिंग, यूटियूब, ई मेल, एवं गूगल सर्चिंग के विभिन्न टिप्स भी देंगे। इस अवसर पर कालेज प्राचार्य ने कंप्यूटर विभागाध्यक्ष सुमन खुराना को इस सराहनीय कदम की बधाई और बताया कि इस वर्कशाप में रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए एवं अधिक जानकारी के लिए प्रदीप अरोड़ा के मोबाईल नंबर 9888386706 एवं रवि खुराना के मोबाईल नंबर 9872800601 पर संपर्क करें।

 

 

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar